सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में हुए ड्रग्स खुलासे के बाद केस ने एक नया मोड़ ले लिया है. जिसमें हर दिन नई बात सामने आ रही है. वहीं सुसाइड केस की जगह अब यह ड्रग केस बन चुका है. वहीं लोग लगातार अपने रिएक्शन और प्रतिक्रिया दे रहें हैं. कोरोना काम में लोगों की मदद करने वाले अभिनेता Sonu सूद ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर आज सुशांत जिंदा होते तो अपने नाम पर चल रहे सर्कस को देखकर हंस रहे होते.
सोनू सूद ने दिया सुशांत को लेकर बयान
अभिनेता Sonu सूद ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सुशांत केस में चल रही नई कॉन्ट्रोवर्सी को देखकर कहा कि अगर सुशांत जिंदा होते तो अपने नाम पर चल रहे सर्कस को देखकर हंस रहे होते. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का सुशांत से दूर-दूर तक नाता नहीं है ना कभी मिले हैं वह भी सामने आकर उनके लिए अपनी बातें रख रहे हैं. ताकि वो लोग खबरों में आ सके. Sonu सूद ने कहा कि मैं सुशांत से कई बार मिला हूं. हम दोनों साथ में वर्कआउट भी किया करते थे सुशांत को भी उनके ऊपर हंसी आती जो उनके प्रवक्ता बने हुए हैं. जबकि उनका परिवार तो चुप बैठा है सोनू सूद ने कहा बॉलीवुड में जो भी चला रहा है मुझे यह सब पसंद नहीं आ रहा. कुछ दिन के बाद जब नया मुद्दा मिल जाएगा तो सब लोग सुशांत का नाम तक भूल जाएंगे.
अनुराग कश्यप पर लगे आरोप
सुशांत आत्महत्या में चल रही जांच के बाद अब यह बॉलीवुड और ड्रग्स की लड़ाई बन गई है. ड्रग्स खुलासे में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगो को गिरफ्तार किया है और बड़े लोगो को जल्द ही समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा. इसी के साथ बॉलीवुड मीटू कैंपेन फिर से शुरू हो गया है. जिसमें अनुराग कश्यप पर पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें -Sushant सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट नहीं की गई ठीक से संरक्षित, मिले संकेत