सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में एनसीबी की जांच के बाद हुए ड्रग्स खुलासे में कई लोगो के नाम खुलकर सामने आये हैं. वहीं गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर 14 दिन की जेल की सजा सुनाई गई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने Drug मामले में 6 और लोगो को गिरफ्तार किया है जिसमें 5 मुंबई से और 1गोवा से गिरफ्तार किया और आज इन लोगो के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई होगी.
कोर्ट में आज होगी सुनवाई
वहीं एनसीबी की विशेष कोर्ट में इन लोगो को आज पेश किया जायेगा इसमें ड्रग पेडलर करमजीत, ड्वेन फर्नांडीज, अंकुश अरेंजा का नाम है. एनसीबी ने सबसे पहले करण अरोड़ा और अब्बास से पूछताछ के बाद ज़ैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार को गिरफ्तार किया. इसके बाद शोविक चक्रवर्ती सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया फिर एनसीबी ने केजान इब्राहिम को गिरफ्तार किया. रविवार को ही केजान से पूछताछ के बाद करमवीर का नाम सामने आया और आज एनसीबी ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया. वही पहले भी शोविक की चैट में कर्मवीर का नाम सामने आया था. यह केजान इब्राहिम से हुई पूछताछ के बाद अनुज केशवानी का नाम सामने आया जो हाल ही में 6 सितंबर को भारी ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था.
एनसीबी ने लगाया पता
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इन लोगों को गिरफ्तार कर पता लगाया कि करमवीर सुशांत के पूर्व मैनेजर दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को Drug सप्लाई किया करता था. वहीं अब तक सुशांत के घर 10 बार ड्रग्स की सप्लाई की जा चुकी है. बता दे रिया चक्रवर्ती ने पहले तो तमाम पूछताछ के बाद ड्रग्स लेने से इनकार कर दिया था लेकिन एनसीबी की कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंने ड्रग लेने वाली बात कुबूली.
ये भी पढ़ें -बिग बॉस फेम एक्टर Vikas गुप्ता ने सुशांत के लिए गरीबों को खिलाया खाना