सुशांत सुसाइड केस में बांद्रा पुलिस ने बॉलीवुड के कई हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है. अभी भी पुलिस के पूछने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में अब इस केस में पुलिस ने डायरेक्टर Rumi जाफरी से पूछताछ कर बयान दर्ज किया है. रूमी जाफरी का इस मामले में बयान काफी महत्व रखता है क्योंकि सुशांत की आत्महत्या के बाद ऐसी खबर आई थी कि सुशांत और उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया दोनों साथ में रूमी जाफरी का फिल्म करने वाले थे. इन सब बात को लेकर ही पुलिस ने रूमी जाफरी को बयान दर्ज करने के लिए बांद्रा पुलिस बुलाया. जहां Rumi जाफरी ने सुशांत से जुड़े कई बातों का खुलासा किया साथ ही उनके डिप्रेशन को लेकर भी बात किया.
फिल्म को लेकर किया बात
डायरेक्टर Rumi जाफरी से पुलिस ने उस फिल्म को लेकर पूछताछ की जिसे सुशांत और रिया करने वाले थे. जिसे लेकर रूमी जाफरी ने अपने बयान में कहा कि इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण इस फिल्म के डेट को आगे बढ़ाया गया. सब कुछ सही होते ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने ही वाली थी कि इसी बीच सुशांत ने सुसाइड कर लिया. रूमी ने यह भी बताया कि अब वह सुशांत के बिना फिल्म नहीं करेंगे. मैंने यह फिल्म सुशांत को ध्यान में रखकर ही लिखी थी मगर अब वह नहीं रहे तो मेरा फिल्म भी बनाने का अब मन नहीं रहा.
सुशांत के डिप्रेशन पर बातचीत
सुशांत के डिप्रेशन को लेकर बात करते हुए रूमी जाफरी ने कहा कि मुझे 6 महीने पहले पता चला था कि सुशांत डिप्रेशन से गुजर रहे हैं. यह बात मुझे उनकी गर्लफ्रेंड लिया ने बताई थी. उन्होंने कहा कि मुझे यह तो नहीं पता कि उनके डिप्रेशन में जाने के पीछे का कारण क्या था? उन्होंने कभी भी मुझसे खुलकर बात नहीं की. जब वह पिछले साल नामी अस्पताल में भर्ती थे तो उस वक्त मुझे कहा गया था कि उन्हें डेंगू है इसलिए वह भर्ती है. मगर उनकी गर्लफ्रेंड ने मुझे बताया कि वो डीप डिप्रेशन से गुजर रहे हैं.
अंत में उन्होंने अपने बयान में कहा कि सुशांत से मेरी 12 जून को बात हुई थी मगर उनके बातों से कभी ऐसा नहीं लगा कि वह ऐसा कदम उठाने वाले हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे एकदम अंदाजा नहीं था कि नेपोटिज्म के कारण यह सब हुआ है क्योंकि कभी रिया ने भी और सुशांत ने भी इस बारे में मुझसे बात नहीं की.