बीते दिन सुशांत के पिता ने उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार के पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. रिया और उसके परिवार पर लगे प्रत्येक आरोप पर पुलिस जांच कर रही है. जिसके बाद ही कार्यवाई की जा सकती है. अब सुशांत की एक्स गर्लफ्रैंड Ankita लोखंडे ने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया. Ankita ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘सत्य ही जीतता है’.
अभिनेता के याद में कई बार कर चुकी है पोस्ट
सुशांत का चले जाना अंकिता भूल नहीं पाई है. उनके अंतिम संस्कार के बाद उनके परिवार से मिलने भी गई थी. अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए Ankita अपनी भावनाओं को प्रकट करती है. सुशांत की याद में उन्होंने काफी पोस्ट शेयर कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है. हाल ही में अंकिता ने दिया जलाकर इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की थी. और उनकी इन्हीं पोस्ट पर लोग ढेरों लाइक्स और कमैंट्स करते हैं. मशहूर टीवी शो पवित्रा रिश्ता से ही अंकिता और सुशांत लोगों की पसंदीदा जोड़ी बन चुकी थी.
ये भी पढ़े, CM नीतीश कुमार की हरी झंडी के बाद पटना में हुई रिया के खिलाफ केस दर्ज
रिया को सुशांत मामले में ठहराया दोषी
एक्टर के पिता ने रिया समेत उनके परिजनों पर शिकायत में धोखाधड़ी जैसा आरोप लगाया है. इसके अलावा उनका कहना है कि इन्होंने ही सुशांत को सुसाइड करने पर मजबूर किया है. पिता ने बताया कि उनके बेटे को रिया ही कंट्रोल किया करती थी. रिया पर सुशांत के एकाउंट से करोड़ो रुपये ट्रांसफर करने का भी आरोप लगाया है. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति उनसे दो-तीन दिनों के लिए मिलने भी गई थी. जिसमें श्वेता को मालूम पड़ा कि रिया ने सुशांत को धमकाया था कि वो उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स को सबके साथ शेयर कर उनका कैरियर तबाह कर देगी.
Simran Sachdeva