सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Case) को करीब एक साल पूरा होने जा रहा है. इस बीच सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स एंगल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कई फ़िल्मी हस्तियों से पूछताछ की थी सारा अली खान भी शामिल थी. सारा फिल्म ‘केदारनाथ’ के दौरान सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थीं और उनका नाम रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ के दौरान NCB के सामने लिया था. अब रिया चक्रवर्ती का वो बयान अचानक से मीडिया की सुर्खियां बन गया है और काफी वायरल भी हो रहा है. इस इकबालिया बयान में रिया ने सारा पर गंभीर आरोप लगाए थे, बताया जा रहा है कि रिया का यह बयान जांच एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में शामिल किया है.
बयान के मुताबिक रिया ने लिखा है, ‘हमारे बीच ड्रग्स से जुड़ी बातचीत हुई थी, जिसमें वह (सारा) हैंगओवर के उपाय बता रही थी. वह आइसक्रीम और गांजे के बारे में बात कर रही थी, जो वह खुद इस्तेमाल करती थी और दर्द से राहत के लिए मुझे भी ऑफर कर रही थी. यह सिर्फ टेक्स्ट था, व्यक्तिगत रूप से बातचीत नहीं हुई. सारा रोल्ड डूबीज लिया करती थी. डूबीज मैरुआना (गांजा) के जॉइंट्स होते हैं. कुछ मौकों पर मैंने भी सारा के साथ यह लिया. वह मुझे डूबीज मुहैया कराती थी.”
रिया के मुताबिक , “आपने मुझे 6 जून 2017 की चैट का रिकॉर्ड दिखाया. इसमें वोडका और ड्रग्स के बारे में बात हो हुई है. वह (सारा) मुझे मेरे घर में वोडका और मैरुआना (ड्रग्स के रूप में ) लाने का ऑफर दे रही है. उस दिन मुझे उससे इस तरह का कोई वोडका या ड्रग्स नहीं मिला.”
Drugs Case में Rhea के खिलाफ मिले दो गवाह, बढ़ सकती हैं रिया की मुश्किलें
2020 में सारा ने एनसीबी के सामने यह स्वीकार किया था कि 2018 में वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थी. दोनों ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आये. शूटिंग के दौरान सारा सुशांत के केप्री हाउस स्थित घर उनके साथ रहने भी गई थीं. सारा ने यह भी स्वीकार किया था कि वे सुशांत के साथ 5 दिन के लिए थाइलैंड के कोह समुई आइलैंड पर गई थीं, जहां उन्होंने पार्टी भी की थी.
हालांकि सारा ने यह भी बताया था कि ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के दौरान सुशांत भी ड्रग्स लेते थे. वे सुशांत की पार्टियों में भी जाती थी पर उन्होंने (सारा) कभी ड्रग्स नहीं लिया.