
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में लगातार छानबीन की जा रही है. उसके लिए पुलिस उनके करीबी से लेकर कई लोगो से इस मामले में पूछताछ कर रही है. हाल ही में सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिसकी जांच के दौरान Patna Police ने यह खुलासा किया कि सुशांत सिंह का मोबाइल, हार्ड डिस्क और लैपटॉप रिया चक्रवर्ती ने अपने पास रखा है. अब जल्द ही पुलिस सुशांत की सारी चीजों को अपनी कस्टडी में लेगी.

सुशांत के मोबाइल से मिल सकती है कई जानकारी
सुशांत सुसाइड में हर रोज नया खुलासा हो रहा है. अब यह केस एक मर्डर में तब्दील होता जा रहा है. अब Patna Police ने अपनी टीम के साथ मुंबई पहुंच कर छानबीन के बाद कुछ ऐसे खुलासे किया है. जिसमें पता चला कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का मोबाइल, लैपटॉप से लेकर उनकी चीजें अपने पास जब्त कर रखीं हैं. हालांकि अब पुलिस को शक है कि सुशांत के लैपटॉप और फोन में कई ऐसी जरूरी चीजें हैं जो रिया चक्रवर्ती की सच्चाई लाने में कारगर साबित होंगी.
ये भी पढ़े, बिहार पुलिस को सुशांत Singh राजपूत की बहन मीतू ने दिया अपना बयान, खुले कई अहम राज
पटना पुलिस ने की इन लोगों से पूछताछ
पटना पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद अब तक 10 लोगों से पूछताछ की है. जिसमें उन्होंने महेश शेट्टी, शेफ अशोक, सुशांत की बहन मीतू सिंह, गार्ड और नौकर से भी पूछताछ की. तो वहीं सबसे चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि सुशांत रिया से काफी डरते थे. और वह अक्सर उन्हें हर बात के लिए धमकाया करती थी. सुशांत अपने ही घर में अजनबी की तरह रहा करते थे. हालांकि इस बात की पुष्टि के के सिंह ने केस दर्ज कराने के दौरान की थी. रिया समेत पांच लोगों पर एफआईआर कराई है.