Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

सुशांत केस में जांच करने वाली CBI टीम को भी क्या मुंबई में किया जाएगा क्वारंटाइन ! मिला जवाब

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाकर इस मामले को CBI जांच के लिए दे दिया गया है. और इस फैसले से महाराष्ट्र सरकार को एक भारी झटका लगा है. वहीं अब CBI टीम जांच के लिए मुंबई जाएगी. जिसपर यह सवाल किया जा रहा है की क्या बीएमसी द्वारा सीबीआई टीम को भी क्वारंटाइन किया जाएगा? जैसा एसपी विनय तिवारी के साथ किया गया था.

CBI filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

बीएमसी कमिश्नर ने दिया जवाब

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब सीबीआई अपनी छानबीन की तैयारी में लग चुकी है. और बहुत जल्द ही अपनी पूरी टीम के साथ मुंबई रवाना होगी. तो वहीं अब लोगो के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या बीएमसी द्वारा सीबीआई टीम को भी क्वारंटाइन किया जायेगा. जिसपर बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा अगर सीबीआई सात दिन से ज़्यादा के लिए आती है तो उन्हें क्वारंटाइन होने से बचने के लिए परमिशन मांगनी होगी. साथ ही उन्होंने कहा की यदि CBI टीम अपने कन्फर्म टिकट के साथ एक हफ्ते के लिए आती है तो उन्हें क्वारंटीन नहीं किया जायेगा. और अगर इससे ज़्यादा दिनों के लिए आती है तो उन्हें मेल के जरिए परमिशन लेनी होगी ‘ हम छूट दें देंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहीं यह बात

जब आईपीएस विनय तिवारी इस केस में पटना से मुंबई पहुंचे थे तो उन्हें जबरदस्ती क्वारंटाइन कर दिया गया था. जिस पर बिहार सरकार और पटना पुलिस ने नाराजगी जताते हुए मुंबई पुलिस पर कई आरोप लगाए थे. और इस बात पर कई पॉलिटिशियन ने भी अपना पूरा समर्थन दिया था. वहीं बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई टीम के साथ मुंबई पुलिस को अपना पूरा सहयोग देने के आदेश दिए हैं. और साथ ही इस बात की पुष्टि भी की है कि मुंबई पुलिस ने सही से जांच नहीं की.

ये भी पढ़े रवि kishan ने बॉलीवुड के नेपोटिज्म को लेकर तोड़ी अपनी चुप्पी

मुस्कान अब्बासी