अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या अभी तक एक राज ही बनी हुई है. Sushant Case से जुड़े कई तरह के खुलासे हो चुके हैं.वहीं अब इस केस में जांच के दौरान एक खुलासा हुआ है. जिसमें पता चला है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ही अपना पूरा खर्च किया करती थी.
सुशांत के डेबिट/क्रेडिट कार्ड का होता था इस्तेमाल
पिछले 11 महीने की रिपोर्ट के मुताबिक पता चला की सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ही अपनी शॉपिंग किया करती थी. यहां तक की रिया को सुशांत के सारे अकाउंट के पिन नंबर और अकाउंट पासवर्ड भी पता थे. जिसके कारण पुलिस रिया और सुशांत की पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहती है. साथ ही पता चला है कि पिछले साल यूरोप गई रिया चक्रवर्ती का खर्च भी सुशांत ने ही उठाया था. वही रिया उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड को कई दिनों तक अपने साथ रखा करती थी.
ये भी पढ़े, Mumbai Police ने सुशांत के कुक से फिर से की पूछताछ
पुलिस इन लोगो से कर सकती है पूछताछ
मालूम हो कि Sushant Case में पुलिस हर तरीके से अपनी जांच में जुटी हुई है. उनकी हर छोटी से बड़ी चीज पर पुलिस की नजर बनी है. इस केस में पुलिस कम से कम 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है, फिर भी उनके आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो पा रहा है. अभी कुछ ही दिन पहले पुलिस ने सुशांत के सारे सोशल मीडिया अकाउंट और उनके बैंक अकाउंट भी चेक करवाए थे. खबरों के अनुसार सुशांत केस मे पुलिस अब उनके दोस्त, परिवार और गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाएगी.शुक्रवार को ही सुशांत के मनोवैज्ञानिक डॉक्टर केरसी चावड़ा से भी पुलिस ने पूछताछ की.