Sushant के निधन के बाद से ही उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति काफी सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आती है. अक्सर वह ट्विटर व इंस्टाग्राम के जरिए Sushant सिंह राजपूत यानी अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज उठाते रहती है. साथ ही कई ऐसे फोटो और वीडियोज को भी शेयर करती है जिससे सुशांत केस में एक नया खुलासा होता है. इसी कड़ी में श्वेता ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए एक वीडियो साझा किया है. जिसमें अस्पताल कर्मचारी दावा कर रहा है कि सुशांत के गले पर कई सुई जैसे निशान थे साथ ही उनके पैर भी टूटे हुए थे.
श्वेता ने ट्विटर पर साझा किया वीडियो
श्वेता सिंह कीर्ति अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो साझा किया है. जिसमें देखा जा रहा है कि एक मीडिया संस्थान के द्वारा उस कर्मचारी का इंटरव्यू लिया जा रहा है. कर्मचारी अपने इंटरव्यू में कहा है कि Sushant की हत्या की गई है. उनके गले पर 15-20 सुई जैसे निशान थे साथ ही उनके पैर भी टूटे हुए थे. यह कर्मचारी कूपर अस्पताल का है, जो अभिनेता के शव को अस्पताल और फिर श्मशान घाट लेकर गया था. श्वेता ने उस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है हे भगवान ! इस तरह की खबरें सुन मेरा दिल लाखों बार टूट जाता है. आखिर क्या किया है उन्होंने मेरे भाई के साथ? कृपया उन्हें गिरफ्तार करें.
कर्मचारी ने रखी गई बात सामने
अस्पताल के कर्मचारी ने कई बातों को भी सामने रखा. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े डॉक्टर्स भी कह रहे थे कि यह मर्डर है. फांसी नहीं है. हम लोग तो बॉडी देखकर ही पहचान लेते हैं की आत्महत्या है या नहीं. फांसी के बाद शरीर पीली नहीं पड़ती और पैर के तलवे में भी सुई चुभने जैसे निशान थे. बता दे कि फिलहाल इस केस की जांच सीबीआई कर रही है. आज ही खबर आई है कि सीबीआई शोविक चक्रवर्ती, रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ, नीरज समेत कई मुख्य आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है.
ये भी पढ़े, सुशांत केस में ईडी ने भेजा जया साहा को समन, ड्रग्स चैट में आया था नाम