सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को 3 महीने से ज्यादा हो चुके हैं. वही एनसीबी और सीबीआई लगातार जांच में जुटी है. ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती समेत 15 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब हाल ही में खबर सामने आई है कि फिर से CBI की एक टीम दोबारा मुंबई जांच के लिए जाएगी. वही एम्स की फॉरेंसिक टीम सुशांत की रिपोर्ट को अगले हफ्ते सीबीआई को सौंपेगी.
सीबीआई टीम फिर से करेगी जांच
सुशांत केस में CBI की एक टीम फिर से मुंबई रवाना होगी. साथ ही एम्स की फॉरेंसिक टीम अपनी रिपोर्ट अगले हफ्ते सीबीआई को देगी. कुछ ही दिन पहले सीबीआई और एम्स की टीम मुंबई से वापस दिल्ली आ गई थी. लेकिन खबरों के अनुसार सुशांत केस में जांच का एक दूसरा चरण शुरू हो गया है. जिसमें सीबीआई फिर से मुंबई पहुंच कर एक बार फिर सुशांत और दिशा केस में सारी छानबीन करेगी. सीबीआई की तरफ से एम्स की फॉरेंसिक टीम को अपनी रिपोर्ट में उन्हीं बातों को स्पष्ट रूप से उल्लेख करने के लिए कहा गया है जिसको कोर्ट में साबित करने पर किसी भी तरह की फटकार ना पड़े.
फॉरेंसिक टीम आज कर रही है बैठक
सूत्रों के मुताबिक CBI की एक टीम इस केस की छानबीन करेगी. वहीं दूसरी टीम अब तक की गई सारी छानबीन और जांच की रिपोर्ट बनाने का काम करेगी. बता दे रिपोर्ट बनाने का काम काफी लंबा माना जा रहा है. सुशांत केस में बने मेडिकल बोर्ड की आज एम्स बैठक हो रही है. जिसको फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर सुधीर गुप्ता लीड कर रहे हैं. आज की इस बैठक में सुशांत की रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी. वही कुछ कमी रह गई तो इस पर अगली बैठक भी बैठाई जाएगी. उसके बाद ही उनकी रिपोर्ट को सीबीआई को दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें -सुशांत ने अपने आखिरी इंस्टाग्राम स्टोरी में Disha के लिए लिखी थी यह बातें !