सुशांत सिंह राजपूत केस में स्टार्स से लेकर बड़े पॉलिटिशन तक उनके न्याय की मांग कर रहे थे. जिसमें मुंबई पुलिस, पटना पुलिस, ईडी की जांच के बाद लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. चल रही छानबीन में मिले ड्रग से संबंधित कुछ सबूतों के बाद एनसीबी ने केस की जांच शुरू की. जिसमें रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया. वही अब केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद NIA ड्रग से संबंधित मामले की जांच करेगी.
NIA करेगी मामले की जांच
सुशांत केस में ड्रग्स खुलासे के बाद चल रही एनसीबी की छानबीन में अब केंद्र सरकार से इस मामले में छानबीन करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी को मंजूरी दे दी गई है. जिसमें NCB के साथ अब NIA भी इस मामले की छानबीन करेगी. बता दें ज्यादातर इस एजेंसी द्वारा मूल रूप से आतंकवादियों से संबंधित मामलों की जांच में किया जाता है. एडीजी कानून व्यवस्था जीपी सिंह ने कहा आतंकी मॉड्यूल और ड्रग डीलरों के बीच बढ़ते संबंध का यह एक अच्छा कदम है. NIA के आने के बाद ड्रग डीलर और आतंकी बढ़ावे से छुटकारा मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी राज्य पुलिस की अधिकारियों की जांच पड़ताल पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
रिया चक्रवर्ती को नहीं मिली जमानत
एनसीबी द्वारा हुए ड्रग्स खुलासे के बाद रिया चक्रवर्ती और भाई शोविक चक्रवर्ती से लगातार कई दिनो की पूछताछ के बाद उनको और उनसे जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसमें रिया चक्रवर्ती को 22 सितंबर तक की जेल की सजा सुनाई गई थी. वही आज उनको जेल से रिहा किया जाना था. लेकिन कोर्ट ने उनकी हिरासत को 6 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है.