Thu. Apr 25th, 2024

It’s All About Cinema

Sushant केस में सीबीआई की शुरू हुई कार्यवाई, कुक नीरज से की गई पूछताछ

1 min read

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुशांत मामले में फैसला आ चुका है कि इस केस को सीबीआई को सौंपी जाएगी. फैसला आने के बाद ही सीबीआई की टीम मुंबई गुरुवार को पहुंच चुकी है. सीबीआई की दो टीम बनाई गई है जो Sushant केस की जांच पड़ताल कर रही है. इसी कड़ी में सीबीआई अपनी जांच पड़ताल शुक्रवार यानी आज से शुरू कर दी है. सुशांत मामले को लेकर सीबीआई ने सबसे पहले कार्यवाई सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ कर शुरू की है. उन्होंने कुक नीरज से कई घंटों तक पूछताछ जारी रखा जिसमें कई अहम सवाल भी पूछे गए हैं.

 Sushant filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

कुक नीरज से पूछे गए कई सवाल

करीब 3 घंटे तक सीबीआई ने कुक नीरज से पूछताछ जारी रखी. जिसमें कुक नीरज से सुशांत को लेकर कई सवाल किया गया उनसे पूछा गया कि सुशांत के साथ उनके फ्लैटमैट्स कब से रह रहे थे? बीते 6 महीने में सुशांत किस-किस से मिले हैं. 14 जून की सुबह और उसके पहले की रात तक सुशांत का मूड कैसा रहा था? क्या 13 जून की रात कोई पार्टी हुई थी? सुशांत के डेड बॉडी को लेकर नीचे कौन आया? सुशांत का दरवाजा सुबह कौन खटखटाया है ऐसा क्यों लगा कि सुशांत का दरवाजा खटखटाना जरूरी है? सुशांत की बॉडी को पंखे से नीचे कौन उतरा? ऐसे तमाम सवाल सीबीआई द्वारा कुक नीरज से पूछा गया है. माना जा रहा है कि नीरज Sushant केस में एक अहम गवाह है. जो सुशांत के साथ उनके निधन तक उनके घर में मौजूद थे.

सीबीआई ने लिए कई सबूत अपने जब्त में

Sushant केस के जांच पड़ताल करने वाली बांद्रा पुलिस से सीबीआई ने कई सबूत लिए हैं. जिसमें सुशांत की केस डायरी, लैपटॉप, तीन फोन लिया गया है. इसके अलावा सुशांत के निधन के वक्त उनके बेड पर बिछी बेडशीट, वह हरा कपड़ा जिसके बारे में कहा जा रहा था कि उस कपड़े का इस्तेमाल कर सुशांत ने आत्महत्या की. सीबीआई सुशांत के बांद्रा फ्लैट भी जाएगी साथ ही सुशांत के निधन के बाद उन 5 लोगों से पूछताछ की जाएगी जो उनके निधन के बाद वहां मौजूद थे. इसी कड़ी में बहन मीतू से भी पूछताछ की जा सकती है. सीबीआई द्वारा सुशांत के घर के सीसीटीवी कैमरे को भी जब्त किया गया है.

ये भी पढ़े, Mahesh भट्ट और रिया चक्रवर्ती के चैट हुए वायरल, कई सच आए सामने

रुमा सिंह