सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला हर दिन नया मोड़ पकड़ता जा रहा है. सुशांत के निधन के बाद से ही लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी. लेकिन परिवार वालों की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई थी जिस कारण इस पर कोई भी फैसला नहीं लिया गया था. पर मुंबई पुलिस के जांच के रवैये को देखते हुए सुशांत के पिता के के सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से CBI जांच को लेकर बात की. जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने इस पर हामी भरते हुए सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी थी. अब इसी कड़ी में एक बड़ी खबर आई है कि बिहार सरकार द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के वकील तुषार मेहता ने इसकी जानकारी दी है.
जस्टिस ऋषिकेश राय ने सुशांत को लेकर कहीं बात
सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर बुधवार यानी आज जस्टिस ऋषिकेश राय की बेंच ने सुनवाई शुरू की है. जिसमें सुशांत की CBI जांच की याचिका रखी गई. सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने सुशांत के पिता के तरफ से कहा कि सुशांत के पिता चाहते हैं कि इस केस को अब CBI को सौंपनी चाहिए. क्योंकि बिहार पुलिस की टीम को मुंबई पुलिस द्वारा सही से काम करने नहीं दिया जा रहा. जिससे न्याय मिलने की उम्मीद कम है. जिस पर जस्टिस ने कहा कि सुशांत काफी टैलेंटेड और उभरते हुए कलाकार थे. उनका इस तरह से आकस्मिक निधन बहुत चौंकाने वाला है. इसलिए अब इस केस को सही दिशा में जानी चाहिए ताकि मामले की तह तक जाकर जांच की जाए.
सुशांत के पिता ने लगाए थे रिया पर गंभीर आरोप
दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआइआर दर्ज कराई थी. एफआईआर दर्ज कराते हुए पिता ने रिया पर कई संगीन आरोप लगाए थे. इसके बाद से बिहार पुलिस की टीम मुंबई रवाना हो गई थी. बिहार पुलिस की टीम कई लोगों से पूछताछ भी की लेकिन मुंबई पुलिस द्वारा इसमें सहयोग न मिलने से कई बातें खुलकर सामने नहीं आ रही थी. जिस पर आईपीएस विनय तिवारी को बिहार पुलिस की टीम को लीड करने के लिए मुंबई भेजा गया लेकिन बीएमसी द्वारा जबरन उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. जिस पर नीतीश कुमार ने अपनी नाराजगी भी जताई थी. नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच को लेकर सिफारिश की जिस पर अब सीबीआई जांच को केंद्र सरकार द्वारा मान लिया गया है.