दिवंगत Sushant सिंह राजपूत के लिए हर कोई सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. और उनको इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई जा रही थी. वहीं आज बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. जिसमें अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी. तो वहीं इस फैसले के बाद जीत हासिल कर बहन श्वेता सिंह कीर्ति और मीतू ने ट्वीट कर भगवान का शुक्रिया करते हुए अपनी जीत की खुशी जाहिर की.
श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट कर कहीं यह बात
Sushant सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद बहन श्वेता सिंह कीर्ति और मीतू ने ट्वीट किया है. जिसमें श्वेता ने भगवान का शुक्रिया’ किया है. कोर्ट का फैसला आने के बाद श्वेता ने 2 ट्वीट किया हैं. जिसमें उन्होंने अपने पहले ट्वीट में कहा – “हम वहां पहुंच गए”, उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा ‘भगवान आपका धन्यवाद ! आपने हमारी प्रार्थना को सुन लिया यह तो बस शुरुआत है ….सच्चाई की ओर पहला कदम ! सीबीआई पर पूरा भरोसा है. उन्होंने एक और ट्वीट कर अपने परिवार को बधाई देते हुए कहा कि मेरे पूरे परिवार को बधाइयां ! खुश हूं…. जीत और निष्पक्ष जांच की और में बड़ा पहला कदम.
बहन मीतू ने भी किया ट्वीट
बहन मीतू ने ट्वीट करते हुए कहा ‘हम आगे बढ़े ! आखिरकार Sushant मामले की जांच सीबीआई को मिली CBITakesOver सभी SSRians और समर्थकों को धन्यवाद ‘!
श्वेता सिंह कीर्ति सुशांत के इंसाफ के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर ट्वीट और पोस्ट करती रहती हैं. और हाल ही में उन्होंने सुशांत के लिए 15 अगस्त को ग्लोबल प्रेयर भी रखी थी. जिसमें उन्होंने लोगो से इसमें जुड़ने की अपील की थी . वहीं कई लोगो ने शामिल होकर सुशांत के लिए प्रार्थना की.
ये भी पढ़े रिव्यु पीटिशन दायर करने की बात पर Supreme कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा