
सुशांत सिंह राजपूत केस में उनकी मौत को लेकर चल रही छानबीन में क़रीब 3 महीने से भी ज्यादा होने के बाद अभी तक हर दिन कुछ न कुछ खुलासे होते जा रहें हैं. वहीं अब इस केस ने एक नया मोड़ ले लिया है. जिसमे बॉलीवुड की सभी हस्तियां एनसीबी के निशाने पर हैं. हाल ही में सुशांत के पिता के के सिंह के वकील Vikas सिंह ने दावा किया है कि सीबीआई सही से मामले की जांच नहीं कर रही है अब यह केस ड्रग्स में उलझकर रह गया है.

विकास सिंह ने कहीं यह बात
के के सिंह के वकील Vikas सिंह ने एक बयान में कहा कि सीबीआई सही दिशा में अपनी जांच नहीं कर रही है. इस केस को ड्रग्स में उलझा दिया गया है. हालांकि सुशांत की मौत को लेकर किसी का ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि सुशांत का परिवार सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं है. वहीं AIIMS के डॉक्टर ने बताया कि सुशांत की मौत गला घोटने से हुई है. बता दें सुशांत ने हत्या की है या आत्महत्या कारण साफ नहीं हो पा रहा है. सुशांत की मौत के लिए लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. लेकिन सीबीआई अपना काम सही तरीके से न करने और हल्के गति में जांच करने की वजह से किसी को भी सीबीआई जांच से संतुष्टि नहीं मिल रही है.
NCB कर रही आज दीपिका से पूछताछ
दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई है. जिसकी वजह से आज उनको समन भेजकर NCB दफ़्तर बुलाया गया है. वहीं उनका ड्रग्स से क्या कनेक्शन है आदि चीजों के बारे में पूछताछ की जाएगी. वहीं आज सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ होनी है. रिया चक्रवर्ती का ड्रग माफिया से कनेक्शन होने पर गिरफ्तार कर उनको मुंबई की महिला भायखला जेल में रखा गया है. उनकी जमानत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें -Sushant Case से ध्यान भटकने पर शेखर सुमन ने किया ट्वीट, कहा- ड्रगीज को मरने दो