Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

Sushant केस की जांच करने गए बिहार के आईपीएस अधिकारी को बीएमसी ने क्वारंटीन से छोड़ा

1 min read

Sushant केस में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में मामला दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस मुंबई में जांच पड़ताल के लिए पहुंची थी. जांच करने पहुंची मुंबई पुलिस के आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी को मुंबई में जबरन क्वारंटीन कर दिया गया था. इस सम्बंध में बीएमसी को एक पत्र भी सौंपा गया था. जिसमें पुलिस अफसर को छोड़ने का आग्रह किया गया था. इसके बावजूद भी बीएमसी ने उनकी अपील को ठुकरा दिया था. इस घटना से खफा होकर बिहार के डीजीपी कोर्ट में अर्जी लगाने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही बीएमसी ने कुछ शर्तों के साथ एसपी को मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Sushant

आठ अगस्त तक मुंबई से चले जाने के शर्त पर छोड़ा

जिन शर्तो के अनुसार Sushant केस में गए ऑफिसर को छोड़ने की अनुमति दी गई है. उन्हें रिटर्न टिकट की सूचना बीएमसी को देनी ही पड़ेगी. उन्हें इस शर्त पर छोड़ा गया कि वो 8 अगस्त तक मुंबई छोड़कर चले जाएं. उन्हें एयरपोर्ट तक अपनी निजी गाड़ी में जाना होगा. पुलिस अधिकारी ने बताया, बीएमसी ने उन्हें टेक्स्ट मैसेज से जानकारी दी है कि मैं क्वारंटीन से जा सकता हूं. उन्होंने कहा कि मैं आज पटना के लिए निकल रहा हूं.

ये भी पढ़े, CBI जांच पर भड़के रिया के वकील, कहा-यह गैरकानूनी है

सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने पर शुरू होगी जांच

Sushant का केस सीबीआई के हाथों में सौंपा जा चुका है. इसी कारण अब बिहार पुलिस की इस केस में भूमिका नहीं रही. इसलिए पुलिस अधिकारी की टीम बिहार रवाना हो चुकी हैं. सीबीआई ने भी रिया समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके बाद ही सीबीआई अपनी जांच पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए पुख्ता सबूत मिलने पर कार्यवाही करेगी. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र और बिहार सरकार से जवाब मांगा है. जैसे ही सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी वैसे ही सीबीआई की इन्वेस्टिगेशन शुरू हो जाएगी.

Simran Sachdeva