बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के संदिग्ध मौत से संबंधित पटना में एफआईआर दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस की टीम मुंबई गई है. बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस की तरफ से कोई सहयोग ना मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिस पर रविवार को बिहार मुख्यालय ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब इस केस को नेतृत्व करने के लिए बिहार के आईपीएस अधिकारी Vinay Tiwari को मुंबई भेजा गया है. जिससे अब इस केस की जांच में तेजी आएगी और कई पहलू से पर्दा भी उठेगा. आए दिन मुंबई पुलिस द्वारा सहयोग न मिलने पर बिहार पुलिस के कई आरोप सामने आ रहे थे. जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
डीजीपी ने दी इसकी जानकारी
बिहार पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पटना के आईपीएस अधिकारी Vinay Tiwari को इस केस के लिए मुंबई भेजा गया है. ताकि इस केस की अच्छी से जांच पड़ताल की जा सके. अगर आवश्यकता पड़े इस केस में तो आगे भी वरिष्ठ अधिकारी को भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस केस में मुंबई पुलिस का कोई भी सहयोग नहीं मिल रहा है. जिससे कई तरह की छिपी हुई बातें सामने खुलकर नहीं आ रही है. इसलिए इस केस की जांच के लिए विनय तिवारी को भेजा गया है ताकि बिहार पुलिस के टीम को मदद मिल सके. पिछले साल 2019 में ही विनय तिवारी पटना सेंट्रल के एसपी बने हैं. वह अपने काम के लिए काफी सुर्खियों में रहते हैं.
ये भी पढ़े, सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया के खिलाफ सुशांत के Staff ने खोले कई राज
चाबी बनाने वाले से भी हो सकती है पूछताछ
पटना पुलिस का इस केस को लेकर कहना है कि इस केस में चाबी बनाने वाली से भी पूछताछ की जा सकती है. चाबी बनाने वाला वो है जिसे सिद्धार्थ पिठानी ने उस दिन दरवाजा तोड़ने के लिए सुशांत के फ्लैट पर बुलाया था. ताकि इस केस से जुड़ी कुछ बातें पता चल सके. बिहार पुलिस सुशांत के कुक और नौकर से भी पूछताछ कर चुकी है. अभी फिलहाल सिद्धार्थ पिठानी सुशांत केस को लेकर काफी शक के घेरे में है. उनका कहना है कि वह इस मामले को लेकर कुछ नहीं जानते. वही सुशांत के पुराने स्टाफ ने कहा है कि सिद्धार्थ पठानी और रिया के बीच कुछ संदेहपूर्ण रिश्ते थे.
सुशांत की बहन ने फिर अपने भाई के न्याय के लिए पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्विटर पर न्याय गुहार लगाई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस केस में जितनी जल्द हो सके आप हस्तक्षेप कीजिए.