एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती जो कि फिलहाल एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड के तौर पर पहचानी जाती है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इसमें इतनी फंस चुकी है कि अब इनके Film करियर पर भी इसका असर दिखने लगा है.
एक नई फिल्म से निकाला गया रिया चक्रवर्ती को
सुशांत सिंह राजपूत के केस में संदेह के घेरे में आने के बाद रिया चक्रवर्ती के लिए अब बॉलीवुड में मुश्किलें बढ़ जाएगी. इस बात से कोई इंकार नहीं करता है. जानकारी के मुताबिक सुशांत केस के बाद रिया को एक और झटका लगा है. फिल्ममेकर लोम हर्ष अपनी आने वाली फिल्म में रिया को लेने वाले थे लेकिन अब वो ऐसा नहीं करेगें. फिल्ममेकर लोम हर्ष जो कि “चिकन बिरयानी” और “ये है इंडिया ” जैसी फिल्में बना चुके हैं. वो जब मीडिया से बात कर रहे थे तब उन्होनें बताया कि “अपनी आने वाली Film में रिया को मुख्य भूमिका में लेने वाले थे लेकिन सुशांत के निधन के बाद हमने तुरंत रिया को चुनने का विचार अपने मन से निकाल दिया है”. फिल्ममेकर ने आगे सुशांत की मौत के बारे में भी बात की थी जिसमें उन्होंने कहा कि रिया अगर वास्तव में सुशांत से प्यार करती थी तो उनको आगे आना चहिए था. और सबके सामने सच्चाई लानी चहिए थी और अगर वो ये सब अपना करियर बनाने के लिए कर रही है तो वो पहले ही खत्म हो चुका है.
रिया चक्रवर्ती के लिए एक और बुरी खबर
इतनी सब मुश्किलें के बीच रिया के लिए एक और खबर आ गई है. जहां अब कोर्ट का फैसला आया है कि सुशांत के केस को अब सीबीआई जांच करेगी. सुशांत की आत्महत्या केस की सच्चाई तो सामने आएगी पर रिया चक्रवर्ती का अब Film करियर भी संदेहात्मक है और इस केस में तो वो सबके शक के बीच है ही.
ये भी पढ़े, सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट का आज फैसला सुनाने से पहले बहन श्वेता ने किया ट्वीट