
सुशांत के परिवार, प्रशंसकों और उनके करीबियों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला सुनाया है. बिहार सरकार द्वारा भेजी गई सीबीआई जांच की सिफारिश पर मोहर लग चुकी है. जहां हर जगह से सुशांत मामले में सीबीआई मांग को लेकर आवाजें गूंज रही थी. वहीं अब फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. सोशल मीडिया के जरिए फैंस खूब रियेक्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही सुशांत की एक्स गर्लफ्रैंड ने Sushant Case को सीबीआई को ट्रांसफर होने पर अपना आभार व्यक्त किया.

इंतजार की घड़ी खत्म होने पर जताया आभार
पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता से सुशांत के साथ लंबे समय तक प्यार का सफर तय करने वाली अंकिता उनकी मौत के बाद बेहद दुखी थी. एक्टर को न्याय दिलाने की मांग पर अड़ी रही. सुशांत (Sushant Case) को इंसाफ मिलने में एक कदम आगे बढ़ता देख अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर खुशी को बयां किया. पोस्ट में लिखा था कि जिस क्षण का बेसब्री से इंतजार किया वो आज आ ही गया. अंकिता अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर सक्रिय है और कई मौकों पर पोस्ट्स साझा करती है. सुशांत की याद में अभिनेत्री ने काफी फोटोज अपलोड कर कैप्शन में अपना दुख जाहिर किया है. बस अब लोग चाहते हैं कि शीघ्र ही सुशांत को इंसाफ मिले और सच्चाई सबके सामने आ जाए.
ये भी पढ़े, कंगना ने Aditya ठाकरे के ट्वीट पर खिल्ली उड़ाते हुए पूछे 7 सवाल
रिया की दायर याचिका पर मांगा जवाब
बिहार सरकार ने सुशांत के पिता के के सिंह द्वारा Sushant Case में सीबीआई जांच की मांग उठाने पर ही सिफारिश लगाई थी. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने पर जानकारी साझा की थी. शिकायत दर्ज होने के बाद ही रिया चक्रवर्ती ने अदालत में केस को बिहार से मुंबई शिफ्ट करने पर अर्जी दाखिल की थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार, महाराष्ट्र सरकार और सुशांत के पिता से 3 दिनों के अंदर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. आने वाले हफ्ते में फिर कोर्ट में सुनवाई होगी.