सुशांत की मौत का कारण अभी तक साफ ना होने की वजह से परिवार से लेकर कई राजनीतिक नेताओं तक अब सीबीआई जांच की मांग की जाने लगी हैं. और उनको इंसाफ दिलाने की हर एक पूरी कोशिश भी की जा रही है. अब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी सामने आकर Sushant Case के लिए सीबीआई की अपील कर रहें हैं. इसमें वरुण धवन, अमीषा पटेल और मोनी रॉय ने अपने सोशल अकाउंट पर सुशांत के लिए सीबीआई की मांग की है.
सीबीआई जांच के लिए किया पोस्ट
सुशांत को कब इंसाफ मिलेगा अब सभी को इसी बात का इंतजार है उसके लिए हर कोई सीबीआई जांच की अपील कर रहा है. वहीं अब कीर्ति और कंगना रनौत के बाद वरुण धवन, अमीषा पटेल और मोनी रॉय ने भी अपने इंस्टाग्राम पर Sushant Case के लिए सीबीआई जांच की मांग की है. जिसमें गुरुवार को वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में #cbiforssr लिखा था. तो वहीं मौनी रॉय ने भी इस बात में अपना पूरा समर्थन देते हुए उन्होंने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में #CbiforSuushantSinghRajput लिखा. तभी अमीषा पटेल ने भी सुशांत के साथ अपनी एक फोटो को शेयर करते हुए #CbiforSSR लिखा.
सिंगर श्वेता पंडित ने ट्वीट कर की सीबीआई की मांग
एक्ट्रेस और सिंगर श्वेता पंडित ने सुशांत के इंसाफ के लिए ट्वीट कर कहा -सुशांत का परिवार सच्चाई जानने का हकदार है. और सच्चाई को सामने लाने की जरूरत है. वहीं कंगना ने अपनी बात में कहा मुंबई पुलिस Sushant Case में जल्दबाजी कर रही है. संजय राउत का कहना है कि जांच पड़ताल लगभग पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हमें सच्चाई जानने का पूरा हक है इस केस में सीबीआई की जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़े, Sushant की डायरी में मिले उनसे जुड़े कुछ राज,चाहते थे हॉलीवुड में काम करना
अभी हाल ही में रिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी लगा कर बिहार केस मुंबई ट्रांसफर करने की ओर सीबीआई जांच को रोकने की मांग की है. हालांकि इस मामले में कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई थी पर इस पर अभी कोई फैसला नहीं सुनाया गया है.