सुशांत सिंह राजपूत केस में हर रोज नए खुलासे होते जा रहे हैं जिससे केस काफी उलझ गया है. सुशांत के पुराने स्टाफ ने कई बातों को लेकर बात की है वहीं सुशांत के जिम पार्टनर, फ्लैटमेट्स ने भी कई बातों का जिक्र किया है. अब सुशांत के फ्लैटमेट सैमुअल हाओकिप ने Sister प्रियंका सुशांत के बीच हुए उस झगड़े का खुलासा किया है जिसका जिक्र रिया के स्टेटमेंट में उनके वकील ने किया था. कुछ दिनों पहले रिया और सुशांत की चैट सामने आई थी जिसमे सुशांत रिया के परिवार की खूब तारीफ करते दिख रहे थे. वहीं वो इस चैट में अपनी बहन प्रियंका को लेकर काफी गुस्सा थे. जिसकी वजह सुशांत और प्रियंका के बीच हुआ यही झगड़ा माना जा रहा है. इस झगड़े को लेकर फ्लैटमेट सैमुअल ने बात की.
मैं झगड़े के समय वहीं था, झगड़े के कारण का मुझे पता नहीं था
एक मीडिया संस्थान से बातचीत में सैमुअल ने बताया कि जिस समय सुशांत और Sister प्रियंका दीदी का झगड़ा हो रहा था मैं फ्लैट पर ही था. जो भी अनबन हुई थी उसकी जानकारी मुझे है. झगड़े की वजह मुझे नहीं पता थी वो अब मीडिया से पता चली है. सुशांत काफी परेशान हो गए थे मुझे ये पता था कि किसी ने किसी के साथ गलत व्यवहार किया है पर किसने किसके साथ किया ये नहीं पता था. ये उनका पारिवारिक झगड़ा था इसलिए मैंने इस बारे में नहीं पूछा. इसके बाद प्रियंका दीदी भी दिल्ली चली गई थी.
रिया के वकील ने झगड़े का जिक्र कर लगाया है मोलेस्टेशन के आरोप
इसी झगड़े का जिक्र करते हुए रिया के वकील ने सुशांत की Sister प्रियंका पर मोलेस्टेशन का आरोप लगाया है. सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने शराब के नशे में रिया के साथ गलत तरीके से व्यवहार किया था. जब इस झगड़े की चैट वायरल हुई थी तब एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने बयान दिया था कि भाई बहन के बीच तो झगड़े होते ही रहते हैं क्रेडिट कार्ड्स तो सारे तुम यूज़ करती थी सुशांत की बहन नहीं.
ये भी पढ़े, Deepika पादुकोण के डिप्रेशन पोस्ट को लेकर कंगना रनौत ने साधा निशाना
कई नए खुलासे होते जा रहे हैं वहीं अब इसकी जांच सीबीआई कर रही है. केस से जुड़े सभी दस्तावेजों की मांग सीबीआई द्वारा की गई है. इस पर तेजी से जांच की जाएगी और उम्मीद है कि जल्द ही सुशांत और उनके परिवार को न्याय मिलेगा.