फुकरे में अभिनय करने वाली एक्ट्रेस Richa Chadha अक्सर हर मामले में खुलकर आगे आती है और अपना ओपिनियन रखती है. जहां आज हर कोई नेपोटिज्म पर अपने प्रतिक्रिया दे रहा है. वहीं Richa Chadha भी अपनी राय रखने में पीछे नहीं हटी. उन्होंने अपनी बात को ब्लॉग के जरिए सबके सामने स्पष्ट रूप से साझा किया है.इस मुद्दे पर उनका कहना है कि ऐसा कहा जा रहा है फिल्म इंडस्ट्री आउटसाइडर और इनसाइडर को दो हिस्सों में बाँटती है. लेकिन मुझे लगता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री और पूरा इकोसिस्टम ही बुरे और अच्छे व्यवहार करने वाले लोगों से विभाजित है.
नेपोटिज्म के मुद्दे को बढ़ावा देने वाले पर ऋचा ने साधा निशाना
Richa Chadha ने कहा कि उन्हें किसी भी स्टार किड से नफरत नही है. उन्होंने आगे सवालों की झड़ी लगाते हुए बोला किसी के पिता सेलिब्रिटी है तो क्या हुआ? जैसे हमारा जन्म एक परिवार में हुआ है वैसे ही उनका. क्या हमें अपने पेरेंट्स पर शर्म आती है? क्या मरे बच्चे भी मेरे कैरियर को लेकर लज्जित होंगे? फिर ये सब स्टार किड्स को बोलने की क्या ज़रूरत? उन्होंने इससे जीवन पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर भी अपने ब्लॉग में लिखा,”ऐसा वातावरण मानसिक स्थिति पर भी असर डाल सकता हैं. “
ये भी पढ़े, Mumbai Police ने सुशांत के कुक से फिर से की पूछताछ
सुशांत संग दोस्ती के यादगार पलों को किया ताजा
सुशांत के जाने के बाद जहां हर कोई उनके साथ बिताया हुआ वक़्त और स्मृतियों को उजागर कर रहा है, तो वहीं ऋचा ने भी सुशांत को याद कर अपने ब्लॉग में लिखा मैंने और सुशांत ने एक ही थिएटर की वर्क शॉप को साथ मे अटेंड किया था. कहा सुशांत उन्हें अपनी बाइक में लिफ्ट दिया करते थे, जिसके बाद ऋचा ने अपने लम्बे लेख में उनका तहे दिल से आभार व्यक्त किया.
Simran Sachdeva