
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का केस उलझता ही जा रहा. हर दिन एक सच सामने आता है, हर दिन एक नया नाम इससे जुड़ जाता है. हर दिन कोई ना कोई इस केस को लेकर कुछ कहता है, इसी तरह इस बार भी एक्टर सुशांत और उनकी पूर्व मैनेजर Disha के कुछ व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट सामने आए है.

दोनों के बीच बात हुई थी अप्रैल में
सुशांत सिंह राजपूत के केस में उनके अपने ही कुछ चेहरे नजर आ रहे हैं जो कि इस केस को उलझा रहे हैं. जिसकी वजह से केस उलझता ही जा रहा है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर Disha सलियान की जून में मौत हो गई थी. सुशांत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला था और उससे पहले खबर आई थी कि दिशा मलाड में अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी थी. अब इस केस को दोनों के साथ जोड़ा जा रहा है कि कहीं कोई एक ही वजह तो नहीं इनके मृत्यु के पीछे. अब दिशा और सुशांत के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत के कुछ स्क्रीनशॉट सामने आए है, इससे पता चला है कि अप्रैल में दोनों संपर्क में थे. चैट से पता चलता है कि Disha सुशांत का पीआर देख रहीं थी और वे नए प्रोजेक्ट को लेकर दोनों कॉन्टैक्ट में थे. सुशांत को अप्रैल में टीवी विज्ञापनों के लिए भी ऑफर मिल रहे थे. 10 दिन में 4 बार दोनों के बीच बात हुई है थी, चैट के स्क्रीन शॉटस सामने आए है. दिशा मुंबई में अपने परिवार के साथ रहती थी.
सुशांत की आत्महत्या बनी हुई है एक रहस्य
सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है इस बात की सच्चाई हर कोई जानना चाहता है. सबको इंतजार है कि अखिर हुआ क्या है सुशांत के साथ. हर दिन बॉलीवुड से किसी ना किसी का नाम इस केस से जुड़ रहा है कभी एक्टर सलमान खान तो कभी करण मुश्किल जोहर नेपोटिज्म को लेकर भी इस केस को लेकर काफी चीजें सामने आ रहीं हैं. सुशांत की लेडी लव रिया चक्रवर्ती को शुरु से ही इस केस में उलझते देखा गया है. हर किसी को रिया पर ही शक है पर अभी तक सच सामने नहीं आया है. आखिर क्या है सच्चाई हत्या या आत्महत्या?

ये भी पढ़े, Sushant सिंह राजपूत की बहन ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द फैसला लेने का किया अनुरोध