सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. हालांकि सुशांत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दम घुटने से उनकी मौत हुई है. रिपोर्ट के अनुसार किसी पर कोई शक नहीं जा रहा है, लेकिन अब पुलिस इस मामले में उनके कई करीबी मित्र, प्रोड्यूसर, सेलिब्रिटी से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज क्र रही है. इसी सिलसिले में पुलिस ने यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से सुशांत के साथ यशराज के हुए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर पूछताछ की है.
कास्टिंग डायरेक्टर ने दर्ज कराया अपना बयान
कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस ने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया से इस बारे में पूछताछ की थी. जिसमें रिया ने कहा था कि सुशांत ने यशराज के कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया था और उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि सुशांत ने उन्हें भी ऐसा करने को कहा था. इसी कॉन्ट्रैक्ट पेपर के सिलसिले में यशराज की कॉस्टिंग डायरेक्टर अपना बयान दर्ज कराने बांद्रा थाने पहुंची.
Salman Khan ने शेयर की वर्कआउट मोमेंट, सुशांत के फैन्स का फूटा गुस्सा
कास्टिंग डायरेक्टर से पहले यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) के पूर्व हेड आशीष सिंह का बयान दर्ज किया गया है. आशीष से लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की गयी. जिसमें उन्होंने अपने बयान में कहा कि सुशांत कॉन्ट्रैक्ट तोड़कर नहीं गए थे, बल्कि बहुत प्यार से गए थे. वह हमलोग से बात करते थे. आपस में टच में थे. यह करीब 5 साल पुरानी बात है. आशीष का कहना है कि सुशांत और यशराज के बीच कोई समस्या नहीं है. हम उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
पुलिस ने इस मामले में लगातार जांच जारी रखी है. सोशल मीडिया पर रोजाना सवाल उठ रहे कि आखिर किस बात से सुशांत 6 महीने से डिप्रेशन में चल रहे थे. कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि इंडस्ट्री में उनके साथ आउटसाइडर की तरह बुरा बर्ताव होता था, तो वहीं कुछ नेपोटिज्म को कसूर ठहरा रहे हैं.
सुशांत के ट्विटर कि छानबीन कर रही है पुलिस
सुशांत के सोशल अकाउंट को लेकर भी पुलिस को शक है. पुलिस ने ट्विटर को लेटर लिख 6 महीने का रिकॉर्ड मांगा है. ट्विटर के अनुसार सुशांत ने 27 जून 2019 के बाद से कोई भी ट्वीट नहीं किया है. कहा जा रहा है कि सुशांत के कई ट्वीट डिलीट भी किए गए हैं. 6 महीने के रिकॉर्ड के अनुसार पता चल सकता है कि आखिर उन्होंने क्या डिलीट किया? साथ ही आत्महत्या का कारण भी पता चल सकता है.
-Ruma Singh