दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 2 महीने से ज़्यादा होने के बाद भी लोग उनके लिए भावुक पोस्ट कर लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं. वहीं अब जाने-माने भारतीय क्रिकेटर Suresh रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत के लिए एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है “मुझे हमारी सरकार और नेताओं पर पूरा भरोसा है तुम्हें न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे”. साथ ही रैना ने इस पोस्ट को नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है.
सुरेश रैना ने पीएम मोदी को किया टैग
इंडियन क्रिकेटर सुरेश रैना ने सुशांत को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. साथ ही उन्होंने एक भावुक पोस्ट भी लिखा है. रैना की इस वीडियो में टेबल पर सुशांत की एक फोटो रखी है जिसके बैकग्राउंड में उन्हीं की फिल्म केदारनाथ का गाना ‘जा निसार’ बज रहा है. इसके साथ ही Suresh रैना ने पोस्ट में लिखा कि “हमें सरकार और नेताओं पर पूरा भरोसा है तुम्हें न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे”.’ तुम एक सच्ची प्रेरणा हो’#justice SSR’. इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट को नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है. वहीं रैना ने लिखा कि ‘भाई तुम हमारे दिल में आज भी जिंदा हो’, तुम्हारे फैंस तुम्हें सबसे ज्यादा याद करते हैं.
धोनी के साथ सुरेश रैना ने भी क्रिकेट को कहा अलविदा
बता दें सुशांत के जाने का गम किसी के लिए भुला पाना आसान नहीं है. उन्होंने MS.Dhoni फिल्म से ही अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. इसी महीने 15 तारीख को महेंद्र सिंह धोनी और Suresh रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. साथ ही खुद को रिटायर घोषित भी कर दिया. वहीं अब सुरेश रैना आईपीएल की तैयारी के लिए दुबई में है.
ये भी पढ़े ट्रोलिंग से निराश अभिनेत्री जाह्नवी Kapoor ने बयां किया अपना दर्द