
दिवगंत युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है. सुशांत की आत्महत्या का ताल्लुक पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दिशा सलियान की मौत से भी बताया जा रहा था, क्योंकि सुशांत के मौत से कुछ दिन पहले ही उनकी एक्स मैनेजर दिशा ने 14वीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर जान दे दी थी. पुलिस सुशांत और दिशा के मामले को साथ जोड़ते हुए जांच पड़ताल भी की, लेकिन पुलिस को सुशांत व दिशा के मामले में कोई कनेक्शन नहीं दिखा. अब फिर से सोशल मीडिया पर दिशा को लेकर कई बातें खुल रही है, जिसमें अभिनेता Suraj Pancholi का नाम शामिल है.

सूरज पंचोली ने किया इस खबर को खारिज
हुआ कुछ यूं कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दिशा व Suraj Pancholi के रिश्ते की खबर सामने आ रही थी. जिस पर सुशांत के फैन्स सूरज को लगातार ट्रोल करने लगे. वहीं सूरज पंचोली ने इन सारे खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह दिशा को जानते तक नहीं. मैं उसे अपनी लाइफ में कभी नहीं मिला. दिशा और सुशांत के मौत की खबर मुझे सोशल मीडिया के जरिए ही पता चला. मैंने दिशा से कभी बात तक नहीं की. मुझे यह भी नहीं पता कि वह दिखने में कैसी थी?

जो दुनिया में नहीं उनके बारे में लिखना गलत
सूरज ने आगे कहा जो लोग अब इस दुनिया में नहीं है, उनके बारे में सोशल मीडिया पर ऐसी बातें करना गलत है. जरा लड़की के परिवार व उनके भाई बहन के बारे में सोचें. यह बहुत ही निराशाजनक है, इसलिए नहीं कि वह मेरे बारे में लिख रहे हैं बल्कि इसलिए कि वह उस व्यक्ति के बारे में लिख रहे हैं जो अब इस दुनिया में नहीं. जिन लोगों के पास कुछ करने के लिए नहीं, वही ये सब करते हैं, क्योंकि यह पूरी फिल्म के स्क्रिप्ट जैसे लिखी गई है. शायद मैं अपना इस पर पक्ष रखकर समय बर्बाद कर रहा हूं.
Nawazuddin Siddiqui के तलाक़ की खबर के बाद आलिया ने रिकॉर्डिंग के ज़रिये एक और खुलासा किया है
उल्लेखनीय है कि इस मामले में दिशा सलियान को लेकर खबर सामने आई कि दिशा और सूरज रिश्ते में थे और दिशा उनके बच्चे की मां बनने वाली थी. लेकिन सूरज इस बच्चे को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे. जिस कारण दिशा ने सुसाइड किया और यह बात सिर्फ सुशांत जानते थे.
जिया खान व सुशान्त सुसाईड केस बिलकुल एक जैसा है