supreme court ने CBI जांच का निर्णय दिया है. जिससे सभी काफी खुश है. वहीं इस पर एक्टर आदित्य पंचोली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सुशांत केस में उनके बेटे सूरज पंचोली से जुड़ी कई कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. सुशांत के निधन से कुछ दिन पहले उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियन ने आत्महत्या कर ली थी. जिसको लेकर सूरज पंचोली का नाम आ रहा था. इस पर सूरज ने कहा था मैं सुशांत से दो बार मिला हूं और दिशा को मैं जानता तक नहीं था. मेरे पास कोई पेंटहाउस नहीं है जिसमे किसी पार्टी के होने का जिक्र हो रहा है. अब जांच CBI के पास है जिसको लेकर उनके पिता आदित्य पंचोली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो काफी खुश है दोषियों को सजा और निर्दोष लोगों को राहत मिलेगी.
supreme court के फैसले पर आदित्य पंचोली का आया बयान
मीडिया से बातचीत में आदित्य पंचोली ने कहा “इस फैसले से हमारा परिवार बहुत खुश है. हम बहुत टेंशन में है इतने गंभीर केस में हमारे परिवार का नाम जोड़ा जा रहा है. बिना सच जाने पब्लिक हमें ट्रोल कर रही है. जल्द ही सच सामने आएगा और निर्दोष लोगों को राहत मिलेगी, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. दोषी और निर्दोष सब सामने आएंगे, कानून में भी लिखा है कि भले हजार गुनहगार छूट जाए पर निर्दोष को सजा नही मिलनी चाहिए.
कभी ऐसा दौर नही देखा, इंडस्ट्री की बदनामी से यहां आने वाले युवाओं तक भी जा रहा है गलत संदेश
वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर आदित्य पंचोली बोले, “जिस इंडस्ट्री ने आपको पैसा, शोहरत, नाम सब दिया आप उसी को बदनाम कर रहे हैं. आखिर ये करके आप क्या बदलना चाहते हैं. जो भी युवा या फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले लोग है उन तक गलत इंडस्ट्री की गलत छवि पहुंच रही है. मैं लंबे समय से बॉलीवुड से जुड़ा हूं कभी ऐसा दौर नही देखा कि बॉलीवुड को लेकर इस तरह की निगेटिविटी फैल रही है. ये बहुत खूबसूरत जगह है इससे बहुत लोगों की रोजी रोटी जुड़ी है वैसे भी हर जगह आर्थिक स्थिति काफी खराब है इस तरह की निगेटिविटी ना फैलाएं.
सुशांत केस में बिना सबूत के सूरज पंचोली का नाम जोड़े जाने से आदित्य पंचोली काफी दुखी है. वहीं अब उनका कहना है कि जल्द ही सच सामने आएगा और दोषियों को सजा मिलेगी.
अमित चौरसिया