Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

Supreme Court ने सुशांत आत्महत्या में बिहार और महाराष्ट्र सरकार से 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

1 min read

सुशांत केस में हर रोज नए खुलासों का सिलसिला जारी है. मुंबई और बिहार पुलिस दोनों ही लगातार अपनी जांच कर रही है. वहीं दिशा सालियान की मौत को सुशांत की मौत से जोड़ा जाने लगा था. बुधवार को Supreme Court ने सुशांत मामले मे बिहार और महाराष्ट्र सरकार से 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है. और साथ ही मालवानी पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर लोगो से दिशा की मौत के बारे मे जानकारी मांगी है.

motivation 2 read ad Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट में हुई सुशांत मामले में सुनवाई

सुशांत मामले में एक और बड़ा खुलासा किया गया है. बुधवार को Supreme Court में बिहार से मुंबई केस ट्रांसफर कराने की रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बिहार और महाराष्ट्र सरकार 3 दिन के अंदर सुशांत की मौत के बारे में सारी जानकारी देने के आदेश दिया हैं. कुछ दिनों से सुशांत और दिशा सालियान की मौत का आपस में कनेक्शन बताया जा रहा था. अब करीब 57 दिन बाद मुंबई पुलिस ने उनकी मौत से जुड़ी सारी जानकारी मांगते हुए मालवानी पुलिस को देने की बात कही है. साथ ही मालवनी पुलिस ने मराठी में एक प्रेस नोट जारी कर लोगों से कहा है कि दिशा की मौत से जुड़ी खबर अगर किसी के पास है तो वह मलाड में मालवानी पुलिस को दें.

रिया की अर्जी हुई खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने रिया की अर्जी को खारिज करते हुए बिहार पुलिस को रिया से पूछताछ करने की इजाजत दे दी है. एडवोकेट ईश्करण भंडारी ने बताया था अगर अंतरिम राहत की याचिका मंजूर हो जाती है तो याचिका दर्ज कराने वाले को गिरफ्तार नहीं कर सकते. लेकिन रिया चक्रवर्ती की याचिका खारिज हुई है. अगर बिहार पुलिस चाहे तो रिया को गिरफ्तार कर सकती है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने विनय तिवारी को जबरदस्ती क्वारंटीन करने पर अच्छा फैसला नहीं बताया है. और वहीं बुधवार को केंद्र सरकार ने सुशांत केस में सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़े, Manoj मुंतशिर ने बिहार पुलिस को मदद देने की कही बात , कहा- जांच में नहीं आनी चाहिए रुकावट

मुस्कान अब्बासी