दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत मामले में Supreme कोर्ट के सुशांत केस की सीबीआई जांच के फैसले पर महाराष्ट्र सरकार के वकील ने असहमति जताई है. और अब महाराष्ट्र में इस फैसले के बाद एक हलचल सी मच गई है. वहीं इसी दौरान कोर्ट का फैसला आते ही मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की जिसमें करीब दोनों की 30 मिनट तक बातचीत हुई. और उसके बाद गृह मंत्री अनिल देशमुख से भी मिलने पहुंचे.
उद्धव ठाकरे ने डीजीपी सुबोध कुमार को बुलाया
बुधवार को Supreme कोर्ट ने सुशांत सुसाइड केस में अपना फैसला सुनाया है. जिसमें इस मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. तो वही फैसला आते ही पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे. जिसमें दोनों ने करीब लगभग 30 मिनट तक बातचीत की. और उसी दौरान उन्होंने गृह मंत्री अनिल देशमुख से भी मुलाकात की. तभी मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र डीजेपी सुबोध कुमार जायसवाल को भी मिलने बुलाया. लेकिन अभी तक दोनों पुलिस अफसरों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर कोई भी बयान नहीं दिया. साथ ही मीडिया द्वारा पूछे गए सभी सवालों को टालते हुए कहा कि जब तक वह पूरा जजमेंट नहीं पढ़ लेते तब तक कुछ नहीं कहेंगे.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पार्थ पवार ने किया ट्वीट
Supreme कोर्ट के इस फैसले से महाराष्ट्र सरकार पर भारी असर पड़ा है. वहीं बीजेपी ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से इस्तीफा मांगा है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते पार्थ पवार शुरुआत से ही सीबीआई जांच की बात कर रहे थे. और अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर उन्होंने ट्वीट कर ‘सत्यमेव जयते’ कहा है. बता दें इस मामले में अब राजनीतिक सियासत शुरू हो गई है. वहीं महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पर सही से जांच ना करने के आरोप लगाए गए हैं.
ये भी पढ़े सीबीआई को केस मिलने पर Sanjay राउत बोले- मेरा बोलना ठीक नहीं, कानून के जानकार बोलेंगे