सुशांत आत्महत्या केस में बुधवार को Supreme Court से सीबीआई जांच की अनुमति मिलते ही सीबीआई अपनी पूरी टीम के साथ छानबीन में लग चुकी है. खबरों के अनुसार पता चला है कि सीबीआई अब एक नए सिरे से अपनी जांच शुरू करेगी. वही रिया चक्रवर्ती के साथ पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, सैम्यूल मिरांडा, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, रिया की मां संध्या चक्रवर्ती कुक नीरज और सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ करेगी. साथ ही सीबीआई सुशांत के फ्लैट में जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट भी कर सकती है.
सीबीआई के सारे सवालों के देने होंगे जवाब
सीबीआई रिया चक्रवर्ती से उनके बयान लेगी. और वही रिया को उनके द्वारा पूछे गए सभी सवालों के सारे जवाब देने होंगे. जिसमें सीबीआई सुशांत की मौत के वक्त मौजूद सभी लोगो से पूछताछ कर कुछ जरूरी कागजात की भी मांग कर सकती है. वहीं Supreme Court के आदेश के अनुसार मुंबई पुलिस को इस केस से जुड़े सारे सबूत सीबीआई को देने होंगे. और साथ ही अपना पूरा सहयोग भी देना होगा. अब सीबीआई ने देश के हर एक कोने में जाकर अपनी जांच शुरू कर दी है. और अब सीबीआई रिया चक्रवर्ती से बयान लेने के लिए कभी भी उन्हें बुला सकती है.
बीजेपी ने मांगा महाराष्ट्र गृहमंत्री से इस्तीफा
Supreme Court का फैसला आने के बाद महाराष्ट्र सरकार के वकील ने इस फैसले पर रिव्यू पीटिशन डालने की बात की थी. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने उनको फटकार लगाते हुए सही से जजमेंट पढ़ने के लिए कहा था और साथ ही कोर्ट ने यह भी स्वीकार किया था कि मुंबई पुलिस ने सही से जांच नहीं की. वही कल उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के डीजीपी से भी मुलाकात की थी और अब वही बीजेपी द्वारा गृह मंत्री अनिल देशमुख से भी इस्तीफा मांगा गया है.
ये भी पढ़े भांजी Mallika का अपने गुलशन मामू को संदेश-न्याय दिलाने के लिए हम सब यहां है