जिसका सुशांत के परिवार और फैंस को लंबे समय से इंतजार था वो फैसला आ चुका है. देश की सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) ने रिया की याचिका पर अपना फैसला सुना दिया है कि सुशांत केस की जांच सीबीआई ही करेगी. रिया की दलील थी कि बिहार पुलिस की एफआईआर के आधार पर सीबीआई जांच करना गैरकानूनी है अगर कोर्ट खुद जांच करवाने का फैसला लेता है तो उन्हें आपत्ति नही है. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अपना रुख साफ कर दिया है. कोर्ट ने ये भी कहा, ” सीबीआई जांच के मामले को महाराष्ट्र सरकार चुनौती नहीं दे सकेगी. पटना में दर्ज एफआईआर सही थी.
मुम्बई पुलिस जांच पर क्या बोले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ?
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मुम्बई पुलिस के तरीके पर सवाल उठाए, उनका कहना था कि मुम्बई पुलिस ने जांच नहीं इन्क्वायरी की है. सीबीआई जांच का फैसला सही है. उन्होंने ये भी कहा कि जब मुम्बई पुलिस ने एफआईआर ही नही दर्ज की तो 56 लोगों को समन भेजकर बयान कैसे दर्ज कर लिए? ईडी केस दर्ज कर चुका है तो जब एक केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही है तो दूसरी में कोई आपत्ति नही होनी चाहिए.
इस फैसले पर क्या है केस से जुड़े लोगों का कहना?
सोशल मीडिया पर काफी समय से सुशांत के परिवार और फैंस द्वारा सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुहिम चल रही थी इसमे कई बॉलीवुड सितारों ने भी हिस्सा लिया था. फैसला आते सुशांत की बहन श्वेता ने तीन ट्वीट किए जिसमे उन्होंने कहा, “आखिरकार, केस की जांच सीबीआई करेगी #CBITakesover. भगवान आपने हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर दिया लेकिन ये अभी शुरुआत है सत्य की ओर पहला कदम है, हमें सीबीआई पर पूरा भरोसा है. आखिरी ट्वीट में उन्होंने कहा कि मेरे पूरे परिवार को बधाइयां, बहुत खुश हूँ, निष्पक्ष जांच और जीत की ओर ये पहला कदम है.
वहीं सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, ” सुशांत के परिवार के लिए ये बड़ी जीत है, कोर्ट ने भी माना मुम्बई पुलिस ने इस मामले में कोई जांच नही की थी. ये ऐतिहासिक फैसला है. इंसाफ की ओर ये पहला और बड़ा कदम है. सीबीआई जांच शुरू होगी और सुशांत के परिवार को सच का पता चलेगा. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का कहना है, ” सुप्रीम कोर्ट का फैसला 130 करोड़ भारतीयों की भावनाओं की जीत है. इस केस में हमने जो भी काम किया वो कानूनी रूप से किया. हमारा अफसर मुम्बई गया उन्होंने क्वारंटाइन कर दिया जो गलत था. मुझे विश्वास है कि इस केस में नतीजा निकलेगा ये हिंदुस्तान की लड़ाई है. अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ” सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है, आशा है सत्य की विजय हो.
केस ट्रांसफर मामले पर किसने क्या बोला था?
बिहार सरकार के पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल मनिंदर सिंह ने कहा था बिहार मुख्यमंत्री ने इसमे कोई दखल नहीं दिया है, जांच की सिफारिश अफसरों के कहने पर की गई है. महाराष्ट्र पुलिस का सहयोग नहीं हुआ था और वहां राजनीतिक दबाव हो सकता है पर यहां नही होगा. रिया के वकील ने कहा था कि मामले का बिहार पुलिस की एफआईआर से संबंध नही है. वहां भेदभाव हो सकता है, जांच स्वतंत्र, निष्पक्ष होनी चाहिए. महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया था कि ये केस बड़ी आसानी से बिहार सरकार ने ट्रांसफर कर लिया पर ये उनके न्याय क्षेत्र में नहीं आता. सीबीआई जांच की सिफारिश को लेकर कई सवाल उठाए थे. रिया ने कहा था कि सिर्फ बिहार पुलिस की एफआईआर पर सीबीआई जांच करना गलत है कोर्ट खुद फैसला ले तो आपत्ति नहीं है.
CBItakesover हैशटैग कर रहा है ट्रेंड
अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्वीटर पर #CBItakesover हैशटैग नंबर 1 टेंडिंग पर चल रहा है. फैंस और सुशांत का परिवार बहुत खुश है. वहीं इस हैशटैग के साथ कुछ समय मे लगभग 2 लाख ट्वीट किये जा चुके हैं.
अमित चौरसिया