– फिल्मेनिया टीम
बॉलीवुड की फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोन जो अक्सर अपनी बोल्ड अवतार के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती है. कोरोना वायरस के कारण सभी सेलिब्रिटी अपने-अपने घरों में है. इस दौरान वह अपने पुराने किस्से को लेकर काफी चर्चाओं में बंधे हैं. सनी लियोन के जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन वह अपनी अदाकारी से हमेशा दर्शकों के बीच बनी रहती है. हाल ही में लॉकडाउन के दौरान सनी लियोन से संबंधित ऐसी खबरें सामने आई हैं, जिस से शायद ही कोई वाकिफ हो.
सनी लियोन को सभी ने बोल्ड अवतार में कई बार देखा होगा, लेकिन सनी लियोन के पहले किस के एक्सपीरियंस के किस्से से हर कोई अनजान रहा होगा. इस पुराने किस्से का भी खुलासा हो चुका है, हाल ही में वेबसीरीज “करनजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी” के प्रमोशन के दौरान उन्होंने इस राज का खुलासा खुद ही किया था. उन्होंने बताया कि पहले किस का एक्सपीरियंस काफी खतरनाक था क्योंकि वह किस करते दौरान अपने पापा से पकड़ी गयी थीं. जिस कारण उन्हें काफी डांट भी सुननी पड़ी था.
उन्होंने बताया कि यह बात स्कूल दौरान की है, जब मैंने उस वक्त के बॉयफ्रेंड को पहला किस किया था. हालांकि किस करते वक्त मेरे पापा ने मुझे देख लिया था, इसके बाद पापा के भयंकर गुस्से का सामना करना पड़ा ही था साथ ही घर पहुंचने के बाद हंगामा जो हुआ वह अलग ही. बता दें, सनी लियोन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, खासकर अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर वह अपनी फोटो और वीडियो साझा करती रहती है.