
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को दोषी ठहराया गया है. साथ ही उन पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया गया है. हाल ही में लिए गए एक न्यूज़ चैनल द्वारा रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू के बाद उनको कई लोगों ने अपने निशाने पर लिया है. वहीं अब Sudhir चौधरी ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बताया की हमें भी कुछ शर्तों के साथ रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू करने का ऑफर किया गया था.

सुधीर चौधरी ने इंटरव्यू को लेकर की बात
रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू के बाद ज़ी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार Sudhir चौधरी ने अपना गुस्सा दिखाते हुए साथ ही उस पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते हुए कहा कि हमें भी रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू करने के लिए कुछ शर्तों के साथ ऑफर आया था. उन्होंने बताया कि रिया चक्रवर्ती के वकील हमारे चैनल पर भी उनका इंटरव्यू कराना चाहते थे. लेकिन उनकी शर्त थी की रिया चक्रवर्ती के हित में बोलकर उनके पक्ष में ही खबरें दिखानी होंगी. यानी उन्हें ही हर तरीके से सही ठहराना होगा. सुधीर चौधरी ने कहा कि हमने यह ऑफर को ठुकरा दिया. क्योंकि ऐसी शर्ते पत्रकारिता के खिलाफ होती है.
पत्रकारिता से ज्यादा एक्टिंग होती है – सुधीर चौधरी
Sudhir चौधरी ने कहा आजकल पत्रकारिता कम हो गई और एक्टिंग ज्यादा शुरू हो गई है. ऐसे इंटरव्यू PR एजेंसी या उनके वकील द्वारा कराए जाते हैं. ताकि इंटरव्यू देने वाले व्यक्ति को लगे कि हम सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि इंटरव्यू देने वाला व्यक्ति मासूम शक्ल बनाकर ऐसे बनता है. जैसे उसे कुछ पता ही ना हो वहीं इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति भारी सवाल पूछने की एक्टिंग करता है. इसी वजह से दोनों तरफ से एक्टिंग का आना निश्चित है. बता दें रिया चक्रवर्ती के इस इंटरव्यू को कोई कहानी तो कोई स्क्रिप्टेड बता रहा है.
ये भी पढ़े Mahesh भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’ का हुआ बुरा हाल, IMDB पर मिली सबसे खराब रेटिंग