
सुशांत आत्महत्या में मुंबई पुलिस लगातार अपनी जांच कर रही है. मुंबई पुलिस के हाथ अभी तक आत्महत्या के पीछे का कारण नहीं लगा है. लेकिन सुशांत के रिपोर्ट के मुताबिक यह एक आत्महत्या ही अभी तक बनी हुई है. वहीं सुशांत के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद यह अब आत्महत्या तक नहीं रही. बल्कि रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगने से इस केस ने एक नया मोड़ ले लिया है. सुशांत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर सुशांत के न्याय के लिए आवाज उठा रहे सुब्रमण्यम Swamy ने सुशांत की मौत को लेकर ट्विटर के माध्यम से कुछ ऐसे सबूत पेश किया है. जिसके आधार पर उन्होंने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया है.

ट्वीट कर सामने रखे सबूत
सुशांत की मौत को लगभग 50 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. और लोग लगातार इस मामले में अपनी राय रख रहे हैं. वही पुलिस अब तक 49 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. लेकिन अभी तक उनकी मौत का अंदाजा नहीं हो पा रहा है. वहीं सुब्रमण्यम Swamy ने सुशांत की सुसाइड में एक ट्वीट के जरिए 26 सबूतों को सामने रखा है. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि मुझे क्यों लगता कि सुशांत का मर्डर हुआ है? इन 26 प्वाइंट्स में कुछ पॉइंट्स ऐसे है जो सुशांत के फैन्स पहले भी उठा चुके हैं. जिसमें उनके कमरे में ऐंटी-डिप्रेसेंट ड्रग्स का पाया जाना, आंखों का बाहर न निकलना, मुंह से झाग का न निकलना, जीभ का बाहर न निकलना यह सब शामिल है.

सुब्रमण्यम स्वामी ने मूवी माफिया पर साधा निशाना
सुशांत सुसाइड केस को लेकर इशारों इशारों में सुब्रमण्यम Swamy ने मूवी माफिया पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. ट्वीट में मूवी माफिया का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई के मूवी माफिया ने एक स्त्री को ठिकाने लगाने का फैसला ले लिया है ताकि एक मर्डर केस सिर्फ 15 करोड में ही उलझ कर रह जाए. सुशांत केस को लेकर इससे पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है. वह अक्सर सुशांत मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग करते हैं और इसी सिलसिले में उन्होंने पीएम मोदी को भी खत लिखकर सीबीआई जांच की मांग की थी.
ये भी पढ़े, बिहार पुलिस को सुशांत Singh राजपूत की बहन मीतू ने दिया अपना बयान, खुले कई अहम राज