बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सुसाइड केस में अपना फैसला सुनाया है. और इस मामले को सीबीआई जांच के लिए दे दिया गया है. तो वहीं सुब्रमण्यम Swamy ने अपनी राय देकर कुछ बातें कही हैं. उन्होंने सीबीआई से इस केस में जांच करने के लिए हुई हाई प्रोफाइल मौतों से मदद लेने की बात कही है. साथ ही उन्होंने सुशांत के आत्महत्या को लेकर दुबई की और भी इशारा किया है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहीं बात
सुशांत केस में सीबीआई को जांच करने के आदेश दिए जाने पर सुब्रमण्यम Swamy ने इस मामले में अपनी राय देते हुए सीबीआई से कहा कि सबसे पहले हुई हाईप्रोफाइल मौतों से मदद लेनी चाहिए. साथ ही उन्होंने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा “इजरायल और यूएई” के साथ राजनीयिक संबंधों के चलते भारत के दुबई दादा लोग काफी परेशान है. वहीं स्वामी ने सीबीआई को सुशांत, श्रीदेवी और सुनंदा की मौत के बारे में मोसाद और शिनबेथ से मदद लेने के लिए भी कहा है.
सुशांत का हत्या हुआ -सुब्रमण्यम स्वामी
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सुब्रमण्यम Swamy ने ट्वीट कर कहा था कि “सीबीआई की जय हो”. और साथ ही उन्होंने अभी 16 अगस्त को एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने इस मामले को हत्या कहा था. वहीं महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को घेरे में भी लिया था. सुब्रमण्यम स्वामी ने सीबीआई जांच के लिए पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी थी.
साल 2018 में दुबई के एक होटल के बाथटब में गिरकर श्रीदेवी की मौत हो गई थी. जिसमें उनकी मौत को भी मर्डर कहा जा रहा था. और वहीं 2014 में दिल्ली के एक होटल रूम में सुनंदा पुष्कर मृत पायी गई थी.