Subramanian स्वामी सुशांत सिंह राजपूत के केस में शुरु से ही कई।खुलासे और दावें करते आए हैं. इस बार भी Subramanian स्वामी का एक बयान सामने आया है जिसमें उनका कहना है कि आखिर क्यों सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पहले उन्होंने दुबई के ड्रग डिलर से मुलाकात की थी.
सुब्रमण्यम स्वामी ने किया ट्वीट
सुशांत सिंह राजपूत का केस हत्या और आत्महत्या के बीच फंसा हुआ है,और हर दिन इस मामले में कुछ न कुछ नये बयान सामने आ रहे हैं. इस मामले में एक बार फिर Subramanian स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- “सुनंदा पुष्कर के केस में अहम यह था कि पोस्टमॉर्टम में उनके पेट में एम्स के डॉक्टरों को क्या मिला, लेकिन ऐसा श्रीदेवी और सुशांत के मामले में नहीं हुआ. श्रीदेवी और सुशांत दोनों का केस संदिग्ध है. आखिर सुशांत के निधन के दिन दुबई का ड्रग डीलर अयाश खान सुशांत से क्यों मिला।” बता दें कि Subramanian स्वामी की तरह ही कई अन्य लोगों का भी यही आरोप है कि सुशांत की हत्या हुई है.
सीबीआई कर रही है अपनी जांच
सुशांत का मृत शरीर मुंबई में उनके फ्लैट में मिला था जिसको आत्महत्या बताया गया था. इस केस ने नया मोड़ तब लिया जब केस में सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर एफआईआर दर्ज कराई और रिया को दोषी बताया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई इस केस की जांच कर रही है और इस केस से जुड़े लोगों से पूछताछ से चल रही है.
ये भी पढ़े, सुब्रमण्यम स्वामी ने सीबीआई को दिया सुझाव, कहा – हाईप्रोफाइल मौतों से लें मदद