रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के मानसिक स्थिति और उनके परिवारवालों पर कई आरोप लगाए है. रिया ने कहा है कि “जब भी उनका परिवार आता था तो एक दिन में ही वह बिछड़ जाते थे. मैंने और उनकी बहन मीतू ने साथ में कोर्स भी किया है. वहीं, सुशांत और उनके पिता के बीच रिश्ते शुरुआत से ही अच्छे नहीं थे. सुशांत की जिंदगी में मेरे आने से पहले, वह अपने पिता से पांच साल तक नहीं मिले थे”. अब धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में दिवगंत सुशांत के साथ काम करने वाले अभिनेता Mahesh शेट्टी ने रिया चक्रवर्ती के आरोपों को लेकर रिएक्शन दिया है.
महेश ने रिया पर साधा निशाना
Mahesh शेट्टी ने किसी का नाम लिए बिना ही अपने सोशल मीडिया के जरिए रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधा है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि “लोग यहां खुद का बचाव कर सकते हैं और आखिरकार सच्चाई की जीत होगी, लेकिन अपनी गरिमा ना खोएं और दिवंगत आत्मा को बदनाम न करें”. भले ही Mahesh शेट्टी के इस पोस्ट में रिया का ज़िक्र नहीं हुआ हो लेकिन लोग उनका यह पोस्ट रिया चक्रवर्ती के बयान से जोड़ रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया में यह पोस्ट काफी वायरल भी हो रहा है.
रिया का सुशांत पर बयान
रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत के मानसिक बीमारी का ज़िक्र करते हुए अपना बयान दिया था. उनका कहना था कि “मुझे मिलने से पहले से ही सुशांत सिंह राजपूत मानसिक बीमारी से ग्रस्त थे. इसके पीछे की वजह उनकी मां का जल्दी निधन होना था. उनकी जो मां थीं वह जल्द गुजर गई थीं. उनसे वह बहुत प्यार करते थे. मुझे लगता है कि उनके डिप्रेशन का बड़ा कारण यह था कि वह अपनी मां के बिना जी नहीं सकते थे. वह भी मानसिक बीमारी के शिकार थीं. उनको भी डिप्रेशन था जिसकी वजह से वह नहीं रहीं”.