Fri. Apr 26th, 2024

It’s All About Cinema

Star Sushant/सुशांत की फैन ने उनके नाम पर रखा एक तारे का नाम, सर्टिफिकेट किया शेयर

1 min read

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने चुलबुले अंदाज और प्यारी सी मुस्कुराहट से सब के दिलों पर राज किया करते थे. आज उनका निधन हुए 20 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं पर कोई भी अभी तक उनको भुला नहीं पा रहा है. इसी बीच उनकी एक फैन ने सुशांत के लिए अपना प्यार दिखाते हुए उनके नाम पर एक तारा (Star Sushant )ही खरीद लिया है।

सुशांत की फैन रक्षा द्वारा शेयर किया हुआ सर्टिफिकेट

सुशांत के नाम का एक सर्टिफिकेट भी शेयर किया है

सुशांत की फैन ने उनके लिए एक तारा रजिस्टर कराया है. उनकी इस फैंन का अकाउंट रक्षा के नाम से है, जो यूनाइटेड स्टेट की रहने वाली हैं. जिसमें उन्होंने एक तारे (Star Sushant) का नाम सुशांत के नाम पर रख उनके नाम का एक सर्टिफिकेट भी शेयर किया है और साथ में ट्वीट कर लिखा है कि सुशांत को तारे, गैलेक्सी और अंतरिक्ष से बहुत प्यार था इसलिए मैंने एक तारा उनके नाम पर रख दिया सुशांत आप हमेशा ऐसे ही चमकते रहेंगे.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Star Sushant

सुशांत को चाँद तारों के प्रति बहुत लगाव था

सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी इस घटना ने सभी को अचंभित कर दिया है. कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि सुशांत ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. आपको बता दें कि सुशांत को खगोल विज्ञान में बहुत दिलचस्पी थी. वह अक्सर तारों और गैलेक्सी के बारे में स्टडी करते रहते थे और नई नई चीज़े जानते रहते थे. सुशांत चांद पर जमीन लेने वाले पहले बॉलीवुड स्टार थे. वह चांद को अक्सर टेलिस्कोप से देखा करते थे. सुशांत सिंह राजपूत के पास अपना एक टेलीस्कोप था जिसकी कीमत लाखों में बताई जाती है. वे अपने टेलीस्कोप को हमेशा अपने लिविंग रूम में रखते थे. जिसके ज़रिये वह बार-बार अपनी चाँद पर जमीन को देखा करते थे.

ये भी पढ़ें- सुशांत को समर्पित फिल्मेनिया ऑनलाइन मैगजीन का दूसरा अंक

सर्टिफिकेट के अकॉर्डिंग RA.22..121 रैंक के तारे को सुशांत का नाम दिया गया है मगर अभी इस पर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है लेकिन यह न्यूज़ काफी तेजी से फैल रही है.

मुस्कान अब्बासी