Fri. Apr 26th, 2024

It’s All About Cinema

सोनू सूद से मदद मांगने वालों के ट्विटर अकाउंट हो रहे डिलीट, जानें क्या है पूरा मामला

1 min read

– रूमा सिंह

कोरोना वायरस के कारण लोगों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन लगायी गई है. जिस कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. ऐसे में हर कोई एक-दूसरे को मदद करने के भाव से सामने आ रहे हैं, लेकिन सोनू सूद ने अपने प्रयासों से हर किसी का दिल जीत लिया है. बॉलीवुड, राजनीतिक गलियारों सहित पूरे देश में उनकी तारीफ की बौछार हो रही है. मगर इसी समय सोनू सूद द्वारा किए गए कामों का पहले शिवसेना ने फिर सोशल मीडिया में सवाल खड़े करते हुए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.

दरअसल सोनू सूद लॉकडाउन में अपने ट्विटर अकाउंट पर काफी एक्टिव हैं. ऐसे में कई लोग जो लॉकडाउन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं. वह ट्विटर के जरिए सोनू सूद से मदद की गुहार कर रहे हैं. जिस पर सोनू सूद अपने प्रयासों से उनकी परेशानियों का निवारण करते हैं, लेकिन आज वहीं मदद की गुहार लगाने वाले कई ट्विटर अकाउंट धीरे-धीरे डिलीट हो रहे हैं. इसी को दर्शाता हुआ एक स्क्रीनशॉट भी खूब वायरल हो रहा है. इसी आधार पर सोनू सूद द्वारा किए गए मदद पर कुछ लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. लेकिन आखिर ऐसा क्यों हो रहा है अभी इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. इसके बावजूद सोनू सूद का अभियान जारी है.

हालांकि अभिनेता सोनू सूद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए इसके बारे में कहा है कि कृपया कर जरूरतमंद ही रिक्वेस्ट डाले. मैं देख रहा हूं कि बहुत सारे ट्वीट कर डिलीट कर रहे हैं, जिससे उनका लक्ष्य गलत साबित करता है. साथ ही बहुत ही जरूरतमंद प्रवासी तक पहुंचने में हमें मुश्किल होंगी, इसलिए विश्वास की इस डोर में बाधा ना डालें.

वहीं पूर्व पत्रकार दिलीप मंडल ने ट्वीट करते हुए अपना शक जताया है और लिखा है कि सोनू सूद के मैनेजर इन अकाउंट आईडी वॉल की जांच करें, उससे पहले सारी स्क्रीनशॉट ले लें.