सुशांत का इस दुनिया से अचानक चले जाना सभी को सोचने पर मजबूर कर देता है. जिस वजह से कुछ लोग उनके खुदकुशी करने का कारण फिल्म इंडिस्ट्री में आउटसाइडरस के साथ हो रहे पक्षपात को मान रहे हैं. ऐसे ही एक आउटसाइडर सोनू Sood भी है जिन्होंने बाहर से आकर फिल्मों में अपना मुकाम हासिल किया है. उन्होंने सुशांत की मृत्यु से व्यक्तिगत लाभ उठा कर इसका इस्तेमाल करने वालों पर कड़े सवाल उठाए है.
लाइमलाइट लेने वालों पर साधा निशाना
सोनू Sood ने एक बातचीत में नेपोटिज्म को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि वो भी आउटसाइडर ही थे पर इसका ये मतलब नही है कि ऐसे लोगों को सफलता प्राप्त नहीं होती. विवादों से चर्चा में रहने वालों पर बात करते हुए कहा- बहुत से लोग इसका लाभ उठा रहे हैं और सुर्खियों में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. सुशांत के परिवार के बारे में तो कुछ सोच विचार कीजिए, वो क्या कर रहे होंगे. जो कभी सुशांत से मिले ही नहीं वो भी उसको न्याय दिलाने के लिऐ इस बहस को छेड़ना चाहते हैं. जो कि बिल्कुल सही नहीं है.
ये भी पढ़े, सुशांत Case में न्याय के लिए उद्धव ठाकरे पर राजनीतिक पार्टियों का बढ़ रहा दबाव
सोनू सूद किस ओर कर रहे संकेत
सोनू Sood ने अपने स्टेटमेंट में तो यह कहीं नहीं बताया, उन्होंने यह बात किसको लेकर की है . पर अगर देखा जाए तो कंगना ने ही सबसे पहले इस मुद्दे पर वीडियो जारी कर बहस की शुरुआत की थी. बॉलीवुड क्वीन ने सुशांत की मौत को प्लान मर्डर करार दिया था. उन्होंने अपने इस बयान से खूब सुर्खियां बटोरी है. कई लोगों का समर्थन भी उन्हें बखूबी मिला है.
मालूम होगा कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते लॉकडाउन में सोनू को लोगों द्वारा बहुत सराहना मिली है. उन्होंने सभी प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था. जिसके बाद अभी तक भी वो बहुत से नेक काम कर पूण्य कमाने में लगे हुए है.
Simran Sachdeva