– रूमा सिंह
अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन में अपने दरियादिली को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. लॉकडाउन में अक्सर वह प्रवासी मजदूरों की परेशानियों का निवारण करते दिख रहे हैं. उसके बाद वह लगातार चर्चाओं में बने हैं. सोशल मीडिया के जरिए कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई लोग उनके लिये दुआ भी दे रहे हैं. अभिनेता सोनू सूद हाल ही में अपने ट्विटर एकाउंट से दो बच्चियों की बनाई हुई वीडियो शेयर किए हैं.
इसे भी पढ़ें- पर्दे पर खलनायक, असल जिंदगी में नायक सोनू सूद
सोनू सूद ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि अब तक की सबसे क्यूट एंकर. कोई भी तुम्हारे चैनल की टीआरपी को नहीं हरा सकता. इस वीडियो में दोनों बच्चे सोनू सूद की तारीफों के पुल बांधते हुए दिखाई दे रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा.
गौरतलब है कि यह वीडियो शिखा मिश्रा ने 9 जून को अपनी टि्वटर हैंडल से शेयर की थी, जिसमें सोनू सूद को भी टैग किया गया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा था बच्चों द्वारा कोरोना टीवी लाइव की रिपोर्टिंग. वीडियो के माध्यम से बच्चे सोनू सूद की तारीफ करते हुए उनके बेहतर भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे है.