Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

Sonu सूद ने प्रवासी मजदूरों को एक लाख नौकरियां देने का किया वादा, ट्वीट कर दी जानकारी

1 min read
Sonu Sood

लॉकडाउन में गरीबों और जरूरतमंदों के मसीहा सोनू सूद से जो हो सकता है वो मदद करने की हर कोशिश कर रहें है. चाहे वो लोगों को उनके गृह आवास भेजना हो ,खाने की व्यवस्था हो या नौकरी दिलाने की. अब Sonu सूद ने 1 लाख नौकरियां देने का वादा किया है. प्रवासी मज़दूरों को रोजगार देने के लिए ” प्रवासी रोज़गार ” नाम से एक पहल की है. प्रवासी भाइयों को नौकरी दिलाने की इस मुहिम में धीरे धीरे कदम आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने बड़ी कम्पनियों के संग काम शुरू कर दिया है. जगह-जगह कोरोना वायरस की मार और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा के कारण नौकरी छूट जाने से लोग सड़कों पर आ गये हैं. ऐसे में उन्हें घर पहुंचाने के साथ उनकी रोजी-रोटी का इंतजाम भी किया जा रहा है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ sonu

1 लाख नौकरियों का किया एलान

Sonu सूद अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है. APEC नाम की कम्पनी से हाथ मिलाया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा जहां चाह , वहां राह Pravasirojgar.com के माध्यम से देशभर की ” अपैरल मैन्युफैक्चरिंग एवं एक्सपोर्ट कम्पनियों ” में 1 लाख नौकरियां देने का वादा किया है. वहीं 30 जुलाई को अपने जन्मदिन पर वो 3 लाख लोगों के रोज़गार का वादा कर चुकें है. उन्होंने लिखा था – ” मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाइयों के लिए Pravasirojgaar.com का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार. ये सभी अच्छे वेतन , पीएफ , ईएसआई और अन्य लाभ प्रदान करते हैं.

Sonu

भारतीयों की हर सम्भव मदद कर रहे सोनू

सोनू हर जरूरतमंद की मदद के लिये काम कर रहे हैं. हाल ही में सोनू सूद मजदूर किसान की बेटियां खेत जोत रही थी उसको देखते ही रात में उन तक ट्रैक्टर पंहुचा दिया. वहीं रक्षाबंधन में एक महिला और उसके बच्चे सड़क पर लेटे थे जिनके लिए घर का इंतजाम कर रहे हैं. अब तक फिलीपिंस , उज्बेकिस्तान आदि देशों से एक्टर ने भारतीय नागरिकों को वापस लाने में मदद की है. उन्होंने प्राइवेट फ्लाइट बुक कर के उन्हें भारत वापस लाने की मुहिम चलाई थी.

ये भी पढ़े, दशरथ मांझी के परिवार के मदद के लिए आगे आए Sonu सूद, कहा-आज से तंगी खत्म

अमित चौरसिया