बात की जाये 2020 की तो कई दिग्गज कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कहा हैं. इन दिग्गज कलाकार मे एक कलाकार ऐसा भी था जो महज 34 साल के उम्र मे ही हमें अलविदा कह गया. हम बात कर रहे हैं एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की. जिन्होंने पिछले 14 जून 2020 को अपने मुंबई वाले फ्लैट मे आत्महत्या कर ली. सुशांत ने अपनी करियर की शुरुआत ‘किस देश मे है मेरा दिल’ जैसे टीवी शो से की और कुछ वक़्त बाद ‘पवित्र रिश्ता’ मे मुख्य भूमिका मे नज़र आये. उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू थी ‘कई पो छे’.
सुशांत की आत्महत्या के बाद जो सबसे बड़ी बात सामने आयी वो थी नेपोटिज्म (Nepotism). सुशांत की मौत के लिए सबसे बड़ा कारण माने जा रहे नेपोटिज्म के घेरे मे कई बड़े कलाकार और फिल्मकार आये. नेपोटिज्म को लेकर कई सेलिब्रिटीज ने अपनी बात भी रखी.
अब इस मुद्दे पर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) का बयां सामने आया है. सोनू जो फिलहाल कोरोना महामारी में प्रवासी मजदूरों के मददगार बने हैं, ने अपने इंटरव्यू मे कहा कि कोई एक्टर कितना भी टैलेंटेड और स्ट्रांग क्यों ना हो इस चकाचौंध भरी इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाना मुश्किल होता हैं खासकर अगर वह आउटसाइडर हो. सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने इंटरव्यू मे सुशांत के निधन को त्रासदी बताया और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दिनों तक लोग इस खबर और सुशांत को याद रखेंगे फिर बहुत जल्द ही भूल जायेंगे. यह निश्चित है कि आने वाले दिनों में कई सच सामने आएंगे, पर अभी शांत रहने का वक़्त है.
सोनू सूद ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा कि किसी की मौत का आरोप बॉलीवुड के एक सेक्शन या खास पर लगाना सही नहीं है क्यूंकि यह उसके लिए भी सुनना मुश्किल है कि वह किसी कि मौत का दोषी है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बड़ी संख्या में लोग नेपोटिज्म के खिलाफ अपनी आवाज़ उठा रहे हैं.
-Divyani paul