– रूमा सिंह
लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों को महाराष्ट्र से उनके गृह आवास तक पहुंचाने के लिए आज सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गए हैं. कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस खतरनाक वायरस को बचाने के लिए लोगों तक वीडियो के माध्यम से जागरूकता फैलायी जा रही है. इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश की झांसी पुलिस ने कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए वीडियो बनाया है, जिसमें सुपरमैन सोनू सूद भी नजर आए.
झांसी पुलिस के इस वीडियो के माध्यम से अभिनेता सोनू सूद लोगों से कोरोना वायरस के प्रति जागरुक रहने की अपील की है. इस वीडियो में महिला कॉन्स्टेबल के जरिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही छोटी-छोटी सावधानियां बरतने का जिक्र किया गया है. वीडियो की शुरुआत में सोनू सूद लोगों से पूछते हैं कि कोरोना वारियर्स कौन है? फिर कहते हैं, हम सब अपनी-अपनी तरह से कोरोना वारियर्स ही है साथ ही लोगों को झांसी पुलिस द्वारा चलाई गई कैंपन के बारे में बताते है.
आगे वह कहते हैं कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुकता फैलाना काफी जरूरी है. सिर्फ उत्तरप्रदेश को ही नहीं बल्कि समूचे देश को झांसी पुलिस द्वारा बनाई गई इस वीडियो पर गौर करना चाहिए और अपने-अपने जीवन में इसको हिस्सा बनाना चाहिए. जिसके बाद कोरोना संक्रमण देश में नहीं फैलेगा. 2 मिनट 20 सेकंड का यह वीडियो स्थानीय प्रोडक्शन कंपनी से मिलकर बनाया गया है.
वीडियो बनाने में शामिल एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव ने कहा है कि यह वीडियो पूरी तरह से लोगों तक जागरूकता फैलाने पर आधारित है. जिसे झांसी में ही शूट किया गया है. इस वीडियो में एनसीसी कैंडिडेट और यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी शामिल किया गया है, साफ तौर पर वीडियो में मास्क लगाना है मजबूरी, दो गज की दूरी, हाथ धोना है जरूरी पर संदेश दिया है.यह वीडियो देश भर में जमकर शेयर के साथ लाइक भी हो रहा है, तो वहीं वही सोनू सूद ने खुलकर यूपी के झांसी पुलिस द्वारा चलाए गए इस कैंपन की खूब सराहना कर रहे हैं.