सोनू सूद एक ऐसा नाम जो अब लाखों करोड़ों दिलों की आवाज बन कर उसकी दरिया को पार कराने के लिए विलेन से हीरो बन चुका है. वो मदद करने के लिए बढ़-चढ़कर सामने आ रहे हैं. हर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. इस बार Sonu Sood ने फिर से एक गरीब परिवार की मदद करने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया है.
सोनू सूद ने एक गरीब परिवार को दिया बड़ा तोहफा
वैसे तो Sonu Sood के रियल लाइफ के कई बड़े किस्से सुने है लेकिन कोरोना काल में वह नए किस्से और कहानी को बुनने में लगे हुए है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें आंध्र प्रदेश के गरीब तबके की दो लड़कियां अपने हाथों से हल चलाते नजर आई थी. लेकिन सोनू सूद के पास यह वीडियो पहुंचते ही मदद का उन्होंने हाथ बढ़ाया.
उन्होंने नागेश्वर राव परिवार को तोहफे में ट्रैक्टर गिफ्ट दिया है. उन दोनों लड़कियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. वहीं पर तेलुगू देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने इन लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था करने का वचन दिया है. कहा है कि इनके सपनों को ऊंची उड़ान मिलनी चाहिए ताकि यह अपने सपने को आगे साकार कर सकें.
कई लोगों की मदद कर चुके हैं सोनू सूद
हाल ही में माउंटेन मैन के नाम से पहचान बनाने वाले दशरथ मांझी के परिवार को सोनू सूद ने आर्थिक मदद की थी. इसके पहले भी सोनू सूद ने हजारों लाखों प्रवासी मजदूर,रेडी पटरी वाले, किसानों के साथ-साथ छात्रों को भी दूसरे देश से अपने वतन वापसी कराने तक की मदद की थी. आज भी यह सफर उनका जारी है. Sonu Sood के इस कदम से उन्होंने कई लोगों के दिलों में जगह बना ली है. उनको चाहने वाले उन्हें लाइफ का रियल हीरो कह रहे हैं.
ये भी पढ़े, दशरथ मांझी के परिवार के मदद के लिए आगे आए Sonu सूद, कहा-आज से तंगी खत्म