Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

Sonu Sood ने घर भिजवाया ट्रैक्टर, मजबूर किसान पिता बेटियों से जुतवा रहा था खेत

1 min read
Sonu Sood

सोनू सूद एक ऐसा नाम जो अब लाखों करोड़ों दिलों की आवाज बन कर उसकी दरिया को पार कराने के लिए विलेन से हीरो बन चुका है. वो मदद करने के लिए बढ़-चढ़कर सामने आ रहे हैं. हर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. इस बार Sonu Sood ने फिर से एक गरीब परिवार की मदद करने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Sonu Sood

सोनू सूद ने एक गरीब परिवार को दिया बड़ा तोहफा

वैसे तो Sonu Sood के रियल लाइफ के कई बड़े किस्से सुने है लेकिन कोरोना काल में वह नए किस्से और कहानी को बुनने में लगे हुए है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें आंध्र प्रदेश के गरीब तबके की दो लड़कियां अपने हाथों से हल चलाते नजर आई थी. लेकिन सोनू सूद के पास यह वीडियो पहुंचते ही मदद का उन्होंने हाथ बढ़ाया.

उन्होंने नागेश्वर राव परिवार को तोहफे में ट्रैक्टर गिफ्ट दिया है. उन दोनों लड़कियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. वहीं पर तेलुगू देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने इन लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था करने का वचन दिया है. कहा है कि इनके सपनों को ऊंची उड़ान मिलनी चाहिए ताकि यह अपने सपने को आगे साकार कर सकें.

कई लोगों की मदद कर चुके हैं सोनू सूद

हाल ही में माउंटेन मैन के नाम से पहचान बनाने वाले दशरथ मांझी के परिवार को सोनू सूद ने आर्थिक मदद की थी. इसके पहले भी सोनू सूद ने हजारों लाखों प्रवासी मजदूर,रेडी पटरी वाले, किसानों के साथ-साथ छात्रों को भी दूसरे देश से अपने वतन वापसी कराने तक की मदद की थी. आज भी यह सफर उनका जारी है. Sonu Sood के इस कदम से उन्होंने कई लोगों के दिलों में जगह बना ली है. उनको चाहने वाले उन्हें लाइफ का रियल हीरो कह रहे हैं.

ये भी पढ़े, दशरथ मांझी के परिवार के मदद के लिए आगे आए Sonu सूद, कहा-आज से तंगी खत्म

Anurag Pandey