अभिनेता Sonu Sood आज बॉलीवुड में एक सितारें की तरह चमक रहे हैं और बड़े सेलिब्रिटी बनकर उभरते हुए नजर आ रहे हैं. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के समय में जब देश के प्रवासी मजदूर कामगार अपने घर के आशियाने में पहुंचने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए चल पड़े थे, तब उस समय सोनू सूद ने उनकी मदद की थी. उनके द्वारा की गई मदद कार्य का हर कोई कायल हो गया था. वहीं वो जबरदस्त चर्चा का विषय भी बने हुए थे. कोई उन्हें जिंदगी का असल हीरो बता रहा था, तो कोई दुआएं दे रहा था, तो कोई शुक्रिया अदा कर रहा था.
मजदूरों के मदद के लिए आगे आए सोनू सूद
Sonu Sood ने कोरोना महामारी के शुरुआत से ही प्रवासी मजदूरों कामगारों को घर पहुंचाने के लिए कदम उठाए थे. वहीं इस बार सोनू सूद ने ऐसे मजदूरों और कामगारों के 400 परिवारों की मदद करने के लिए सामने आए है ,जो लॉकडाउन के दौरान एक राज्य से दूसरे राज्य तक के सफर में मर गए थे. इसके साथ ही सोनू सूद की दोस्त नीति गोयल ने भी इस मदद में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाते हुए उन परिवारों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की बात कही है.सोनू सूद ने इस आर्थिक मदद को पहुंचाने के लिए बिना किसी देरी से इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश ,झारखंड ,बिहार, जैसे राज्यों के अधिकारियों के संपर्क में सोनू बने हुए है और मृतक व घायल परिवारो की जानकारी इन राज्यों से मांगी है. इसके साथ ही मृतक परिवारों की बैंक विवरण की जानकारी को साझा करने को भी कहा है. जिससे कि उनके बैंक खाते में आर्थिक मदद के पैसे को ट्रांसफर किया जा सके.
इसके पहले भी किए थे मजदूरों की मदद
Sonu Sood ने पिछले महीने ही 300 से अधिक प्रवासी मजदूरों को चार्टर्ड विमानों के जरिए उनके गृह राज्य तक पहुंचाने का बड़ा काम किया था. मीडिया संस्थान के रिपोर्ट के मुताबिक सोनू सूद और उनकी पूरी टीम ने अब तक 21000 प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया है, जो यह बड़ा और सराहनीय कार्य के तौर पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़े, सोनू सूद के काम से खुश हुए महाराष्ट्र गवर्नर,थपथपाई पीठ
इन सबसे इतर बात करें तो कहते हैं कि जब कोई अच्छा कार्य करने लगता है तो उसमें राजनीतिक कड़ियों का जुड़ना आम माना जाता है. Sonu Sood को लेकर भी ‘सामना’ के मुखपत्र में छापा गया है कि इन कार्यों से ऐसा लगता है कि राज्य और केंद्र सरकार प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ भी करने में असमर्थ रही. केवल सोनू सूद ही ऐसे व्यक्ति थे जो इस परिस्थिति में उनके साथ खड़े थे और उनको उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए मदद किया.