
कोरोना काल में देशवासियों के लिए जो भी मदद अभिनेता Sonu सूद द्वारा की जा रही है उससे लोगों के दिल में उनके लिए एक विशेष स्थान बन गया है. वो मदद करने की हर कोशिश कर रहें है , चाहे वो लोगों को घर छुड़वाना हो , खाने की व्यवस्था हो या नौकरी दिलाने की. जन्मदिन के दिन तीन लाख लोगों को एवं 7 अगस्त को एक लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया है. पंजाब में जहरीली शराब से मृत दम्पति के 4 अनाथ बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी ली है. अब अभिनेता ने लोगों से एक खास अपील की है.

क्या खास अपील की है अभिनेता ने
Sonu ने अब लोगों से एक अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लोगों को कहा है कि जिन लोगों को जरूरत है उनकी मदद करें. सोनू ने ट्वीट किया, ‘आपसे मेरा विनम्र निवेदन है, जो किसी जरूरतमंद की मदद करने में सक्षम है वे प्लीज सामने आएं और अपने नजदीक के अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को गोद लें या फिर कम से कम उनकी दवाओं का खर्च उठाएं. यदि आप ऐसा करते हैं तो मैं आश्वस्त करता हूं कि आपकी परेशानियां आधी हो जाएंगी. ‘


सोशल मीडिया पर लोगों की मदद के लिए काफी एक्टिव है सोनू सूद
सोनू सूद ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. रोजाना मदद के लिए उनके पास सैंकड़ों मैसेज आते हैं, जिनमें कोई गंभीर, कुछ हल्के और मजेदार बातें होती हैं. इसी बीच एक 10वीं क्लास के स्टूडेंट ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा था, ‘प्लीज सर, क्या आप मुझे पीएस 4 दिला सकते हैं. मेरे आसपास के लड़के गेम खेलकर एन्जॉय कर रहे हैं. क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं?’ इस पर रिप्लाई करते हुए सोनू सूद ने लिखा था, ‘अगर तुम्हारे पास पीएस4 नहीं तो तुम खुशकिस्मत हो. कुछ किताबें लो और पढ़ो. मैं तुम्हारे लिए यह कर सकता हूं’. किसी भी जरूरतमन्द की मदद के लिए सोनू हमेशा तैयार रहते हैं. एक वीडियो सामने आया था जिसमे लड़कियां खेत जोत रहीं थी उसको देखते हुए रात तक उस घर में ट्रैक्टर पहुंचा दिया था. Sonu की टीम हर ज़रूरतमंद का जल्द से जल्द रिप्लाई करती है और सम्भव मदद करने का प्रयास करती है.
ये भी पढ़े, दशरथ मांझी के परिवार के मदद के लिए आगे आए Sonu सूद, कहा-आज से तंगी खत्म