– रूमा सिंह
कोरोना आपदा काल में यदि कोई सही अर्थों में प्रवासी मजदूरों की स्थिति को समझ रहा है, तो वह हैं सोनू सूद. फिल्म जगत में भले ही उन्होंने विलेन का रोल किया हो लेकिन असल जिंदगी में ‘रियल हीरो’ के तौर पर मजदूरों का मसीहा बनकर उनकी मदद कर रहे हैं.
अभिनेता सोनू सूद ने पलायन कर रहे मजदूरों को उनके गृह आवास तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. उनके इस महान काम की वाहवाही पूरे देश में हो रही है. उन्हें इस वक़्त मजदूरों का मसीहा भी कहा जा रहा है. इस कड़ी में उनकी मुलाकात महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से हुई.
राजभवन ने ट्वीट के साथ फोटो साझा करते हुए इसकी जानकारी दी कि “महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी सोनू सूद द्वारा प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने के लिए काफी तारीफ की है साथ ही उनको हर तरह का सहयोग देने की भी बात कही. “
गौरतलब है, कि सोनू सूद अपने द्वारा चलायी गई मुहिम से हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर भिजवा चुके हैं. उन्होनें सभी के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी की है जिससे कोई भी उनसे संपर्क कर सकता है. सोशल मीडिया पर लोग उनके इस कदम को काफी सराहनीय भी बता रहे हैं.