लोगों के लिए मसीहा बने सोनू सूद ने कोरोना के समय प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाकर खूब सुर्खियां बटोरीं थी. इसीलिए आजकल वह बहुत चर्चा मे भी रहतें हैं. तो वहीं अब लॉकडाउन के बाद शुरू होने जा रहे kapil Sharma शो में नजर आने वाले पहले गेस्ट सोनू सूद होंगे. यह शो सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा.
सोनू सूद ने किया मजदूरों को याद
कोरोना वायरस व लॉकडाउन होने के कारण सभी नाटकीय, रियलिटी शो और फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी. तो वहीं लॉकडाउन के बाद कॉमेडियन द Kapil Sharma शो की फिर से शुरुआत की जा रही है. हाल ही में सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की हैं. जिसमें सोनू सूद सेट पर कपिल शर्मा के साथ खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोनू सूद लोगो की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं. इसी दौरान कपिल शर्मा ने उनसे जब इस बारे मे पूछा तो वह प्रवासी मजदूरों को याद कर कर भावुक हो गए. सोनू सूद kapil Sharma शो के इस सीजन के पहले गेस्ट के रूप में नजर आएंगे.
ये भी पढ़े, दशरथ मांझी के परिवार के मदद के लिए आगे आए Sonu सूद, कहा-आज से तंगी खत्म
इस दिन होगी शो की शुरुआत
कॉमेडियन Kapil Sharma के शो की शुरुआत 1 अगस्त से शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे से की जाएगी. सोनू सूद ने लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरो को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की थी और सभी को समय पर उनके घर पहुंचाया था. वहीं हाल ही में अभी आंध्र प्रदेश की दो लड़कियों को खेत के लिए ट्रैक्टर भेजकर उनकी मदद की थी. जिसके लिए सोनू सूद खूब दुआएं ली और लोगों के लिए अब भगवान का रूप हो गए है. सोनू सूद अब देश मे बेरोजगार को रोजगार देने की भी घोषणा कर चुके हैं.