Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

सोनू सूद का ‘मिशन घर भेजो’ जारी, फिर 2000 प्रवासियों को भेजा घर


– फिल्मेनिया टीम

लॉक डाउन के दौरान और अब जब अनलॉक का समय शुरू हो गया है तब भी सोनू सूद प्रवासियों को घर भेजने के अभियान को जारी रखे हुए हैं. अभिनेता सोनू सूद ने नीति गोयल के साथ मिलकर फिर से 2000 प्रवासियों को उनके घर भेजा. उनका घर भेजो मिशन अभी भी जारी है. ये सभी प्रवासी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इन सभी को शुक्रवार दोपहर मुंबई के बोरीवली स्टेशन से ट्रेन द्वारा घर रवाना किया गया.

अभी कुछ दिन पहले सोनू सूद के घर भेजो अभियान पर शिवसेना के संजय राउत ने कटाक्ष कर उनपर कई आरोप लगाये थे. उनके पीछे बीजेपी का समर्थन होने की बात कह दी थी. जिससे सोशल मीडिया से लेकर हर जगह शिवसेना की किरकिरी हुई. हालांकि बाद में सोनू सूद खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले जिसके बाद आदित्य ठाकरे द्वारा ट्वीट कर सब कुछ ठीक बताया गया.

आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू सूद अभी तक लगभग 20000 लोगों को घर भेज चुके हैं. अभी भी ट्विटर और हेल्पलाइन के जरिये लोगों से कांटेक्ट करके उन्हें घर पहुंचाने के काम मे लगातार लगे हुए हैं. इस कोरोना काल मे उन्हें गरीबों के मसीहा, सुपरमैन सोनू सूद आदि संज्ञाएँ दी जा रही हैं.